सिवनी। जिले के केवलारी तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति केंद्र बगलई व सुनहरा के अंतर्गत दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों के द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है, सेवा सहकारी समितियों द्वारा वितरित की गई अन्नदाता ब्रांड का सुपरफास्फेट खाद गुणवत्ता विहीन है. जिसके उपयोग से उनकी बोई गयी गेहूं की फसल का अंकुरण नहीं हो पाया है और सैकड़ों एकड़ में बोई गई फसल खराब हो गई है.
किसानों की सैकड़ों एकड़ जमीन में लगी फसल खराब, तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - गेहूं की बोनी हुई खराब
सिवनी में सेवा सहकारी समिति केंद्र बगलई और सुनहरा के अंतर्गत किसानों ने उच्चाधिकारियों से अन्नदाता ब्रांड का सुपरफास्फेट खाद के गुणवत्ता विहीन होने की शिकायत की और तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
किसानों की सैकड़ों एकड़ में गेहूं की बोनी हुई खराब
सिवनी। जिले के केवलारी तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति केंद्र बगलई व सुनहरा के अंतर्गत दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों के द्वारा उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई है, सेवा सहकारी समितियों द्वारा वितरित की गई अन्नदाता ब्रांड का सुपरफास्फेट खाद गुणवत्ता विहीन है. जिसके उपयोग से उनकी बोई गयी गेहूं की फसल का अंकुरण नहीं हो पाया है और सैकड़ों एकड़ में बोई गई फसल खराब हो गई है.
Intro:ख़राब खाद से किसानों की सैकड़ों एकड़ में गेहूं की बोनी हुई ख़राब,,
सेवा सहकारी समितियों द्वारा गुणवत्ता हीन अन्नदाता ब्रांड का सुपर फास्फेट खाद का किया गया वितरण,,
कृषि विकास अधिकारी ने किसानों की शिकायत को सही पाया,,Body:सिवनी:-
जिले की केवलारी तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति केंद्र बगलई व सुनहरा अंतर्गत दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई है कि सेवा सहकारी समितियों द्वारा वितरित की गई अन्नदाता ब्रांड का सुपरफास्फेट खाद गुणवत्ता विहीन है जिसके उपयोग से उनकी बोई गयी गेहूं की फसल का अंकुरण नहीं हो पाया है और सैकड़ों एकड में बोई गई फसल खराब हो गई है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ वे कृषि कार्यों में पिछड़ गए हैं। किसानों की शिकायत पर मौके पर मुआयना करने पहुंचे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.आर. मरावी ने किसानों की शिकायत को सही पाया और पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। किसानों ने केवलारी एसडीएम व तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप गुणवत्ता विहीन खाद से हुए नुकसान के हर्जाने की मांग की है।
बाइट:- 1- स्वराज सिंह बघेल- किसान नेता 2- एम.आर.मरावी-
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केवलारी
3- नंदकिशोर चंदेल- किसान (जामुनपनी ग्राम) 4- अशोक कुर्वेति -किसान (कोहका ग्राम)
5- कृष्णकुमार चंदेल -(बगलई ग्राम) किसानConclusion:
सेवा सहकारी समितियों द्वारा गुणवत्ता हीन अन्नदाता ब्रांड का सुपर फास्फेट खाद का किया गया वितरण,,
कृषि विकास अधिकारी ने किसानों की शिकायत को सही पाया,,Body:सिवनी:-
जिले की केवलारी तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति केंद्र बगलई व सुनहरा अंतर्गत दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों द्वारा उच्चाधिकारियों को शिकायत की गई है कि सेवा सहकारी समितियों द्वारा वितरित की गई अन्नदाता ब्रांड का सुपरफास्फेट खाद गुणवत्ता विहीन है जिसके उपयोग से उनकी बोई गयी गेहूं की फसल का अंकुरण नहीं हो पाया है और सैकड़ों एकड में बोई गई फसल खराब हो गई है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति होने के साथ-साथ वे कृषि कार्यों में पिछड़ गए हैं। किसानों की शिकायत पर मौके पर मुआयना करने पहुंचे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एम.आर. मरावी ने किसानों की शिकायत को सही पाया और पंचनामा बनाकर उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कही। किसानों ने केवलारी एसडीएम व तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप गुणवत्ता विहीन खाद से हुए नुकसान के हर्जाने की मांग की है।
बाइट:- 1- स्वराज सिंह बघेल- किसान नेता 2- एम.आर.मरावी-
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी केवलारी
3- नंदकिशोर चंदेल- किसान (जामुनपनी ग्राम) 4- अशोक कुर्वेति -किसान (कोहका ग्राम)
5- कृष्णकुमार चंदेल -(बगलई ग्राम) किसानConclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 1:54 PM IST