खंडवा। कोविड केयर सेंटर में हो रही अव्यवस्थाओं को सामने लाने से जिला प्रशासन बौखला गया है. बौखलाए जिला प्रशासन का अड़ियल और तानाशाही भरा रवैया सामने आया है. जहां आए दिन लोगों की मौत हो रही है. मौत के आकड़ें और अव्यवस्थाओं को मीडिया की नजर छुपाने के लिए अब कोविड केयर सेंटर के एरिया में अब मीडिया प्रतिबंधित है.
- कोविड केयर सेंटर पर बढ़ाई सुरक्षा
दरअसल कोविड केयर सेंटर के एरिया में शनिवार को शाम में 7 बजे से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बढ़ा दी गई. यहां पहले की अपेक्षा अधिक पुलिसकर्मी खड़े कर दिए गए. यह इसलिए क्योंकि मीडियाकर्मी कोविड केयर सेंटर की अव्यवस्था और लापरवाही से हो रही मौतों की हकिकत न उजागर कर दे. पिछले कुछ दिनाें से कोविड सेंटर में लगातार लोग अपनी जान गवा रहे हैं. इसके पिछे की वजह यह निकलकर सामने आई है कि यहां ऑक्सीजन खबत को बचाने के लिए कटौती की जा रही है.
नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, रात भर में 10 से ज्यादा की मौत
मरीजों को मिलने वाली ऑक्सीजन अचानक बंद कर दी जाती है. इससे यहां लोग बिना ऑक्सीजन के मर रहे है. इस लापरवाही को उजागर करने पर मीडिया को लेकर जिला प्रशासन ने तानाशाह रवैया इख्तीयार कर लिया है. जिसके चलते कोविड सेंटर की अव्यवस्थाओं सामने आने से रोकने के लिए मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया. हालांकि नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने प्रतिबंध को लेकर कहा कि एहतियात बरतने के लिए रोका जा रहा है. प्रतिबंध जैसी कोई बात नहीं है.