ETV Bharat / state

भारी बारिश से गई हजारों भेड़ों की जान, भेड़ पालकों ने प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार

खंडवा जिले में भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की कई एकड़ फसल तबाह हो गई वहीं भेल पालकों का कहना है कि उनकी हजारों भेड़ों की अतिवृष्टि की वजह से हो गई . अब उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.

author img

By

Published : Nov 26, 2019, 11:39 PM IST

shepherd-demands-compensation
भेड़ पालकों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

खंडवा। भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ भेड़ पालकों का कहना है कि उन्होंने अपनी 20 हजार भेड़ों को खो दिया. ये भेड़ उनकी जीविका का सहारा थे इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. ये सभी भेड़ पालक मूल रूप से राजस्थान के पाली, जालौर और सिरोही जिले के बताए जा रहे हैं.

भेड़ पालकों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

जनसुनवाई के दौरान भेड़ पालकों ने अपनी गुहार लगाई और कहा कि उनके 20 हजार भेड़ और 8 ऊंटों की मौत हो गई. इसके बारे में उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत और चिकित्सा विभाग को दी.

भेड़ों की मौत से उनका रोजगार छिन गया है. भेड़ पालकों का कहना हैं कि केंद्र सरकार भेड़ की मौत पर मुआवजे देती है. इस मामले में एसडीएम राजेश जैन ने बताया कि आरबीसी 6 और 4 मुआवजे का प्रावधान है. अब मामले की जांच तहसीलदार करेंगे और जो भी उचित मदद होगी वो करेंगे.

खंडवा। भारी बारिश की वजह से जहां किसानों की फसलें तबाह हो गई हैं. वहीं दूसरी तरफ भेड़ पालकों का कहना है कि उन्होंने अपनी 20 हजार भेड़ों को खो दिया. ये भेड़ उनकी जीविका का सहारा थे इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है. ये सभी भेड़ पालक मूल रूप से राजस्थान के पाली, जालौर और सिरोही जिले के बताए जा रहे हैं.

भेड़ पालकों ने प्रशासन से की मुआवजे की मांग

जनसुनवाई के दौरान भेड़ पालकों ने अपनी गुहार लगाई और कहा कि उनके 20 हजार भेड़ और 8 ऊंटों की मौत हो गई. इसके बारे में उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत और चिकित्सा विभाग को दी.

भेड़ों की मौत से उनका रोजगार छिन गया है. भेड़ पालकों का कहना हैं कि केंद्र सरकार भेड़ की मौत पर मुआवजे देती है. इस मामले में एसडीएम राजेश जैन ने बताया कि आरबीसी 6 और 4 मुआवजे का प्रावधान है. अब मामले की जांच तहसीलदार करेंगे और जो भी उचित मदद होगी वो करेंगे.

Intro:खंडवा - जिले के भेड़ पालकों ने अतिवृष्टि से अपनी 20 हजार भेड़ो की मौत होने पर कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई हैं. भेड़ पालकों द्वारा प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं. ये भेड़ पालक मूलतः राजस्थान के पाली, जालौर और सिरोही जिले के हैं


Body:जिले के भेड़ पालकों द्वारा आज जनसुनवाई में अतिवृष्टि के कारण बड़ी संख्या में भेड़ों की मौत हो गई थीं. अब इन्होंने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है इन भेड़ पालकों के अनुसार इस सीजन सितंबर माह में भारी बारिश से उनकी 20000 भेड़ और 8 ऊँटो की लोगों की मौत हो गई थीं. इसकी जानकारी स्थानीय ग्राम पंचायत और चिकित्सा विभाग को दी थी इससे उनका रोजगार छिन गया है भेड़ पालकों का कहना हैं कि केंद्र सरकार के प्रत्येक 30 भेड़ की मौत पर 3000 रूपए आर्थिक मदद दी जाती हैं लेकिन राजस्थान सरकार ने प्रक़ति5 60 भेड़ पर यह राशि बढ़ाकर 6 हजार प्रति भेड़ कर दिया हैं.

बता दे कि ये भेड़ पालक मूलतः राजस्थान के पाली जालौर और सिरोही जिले के हैं और वर्तमान समय में ये भेड़ पालक जिले में कई सालों से भेड़ पालकर अपना गुजर बसर कर रहे हैं.

byte - खईराम देवासी , भेड़ पालक


Conclusion:इस मामले में एडीएम राजेश जैन ने कहा कि आरबीसी 6,4 में मुआवजे का प्रावधान हैं. तहसीलदार जांच करेंगे इसके बाद उन्हें उचित आर्थिक सहायता दी जाएगी.

byte - राजेश जैन, एडीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.