ETV Bharat / state

कोरोना को हराने का संकल्प: रमजान में रोजा रखकर लोगों की स्क्रीनिंग करती महिला चिकित्सक

खंडवा जिले में आयुष चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉक्टर हिना कौसर इन दिनों रोजा पर हैं. इसके बावजूद देश में कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी ड्यूटी पर लगी हुई हैं, भीषण गर्मी में रोजा रखकर वे सुबह 8 बजे से लोगों की स्क्रीनिंग और शरीर का तापमान माप रही हैं.

Female doctor screening people with Roza
खंडवा जिलेरोजा रखकर लोगों की स्क्रीनिंग करती महिला चिकित्सक
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 6:35 PM IST

खंडवा। देश में कोरोना महामारी इन दिनों चरम पर है, इस महामारी की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं. देशभर में डॉक्टर भगवान बनकर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं और कोरोना से पीड़ित लोगों को सही करने में जुटे हैं. खंडवा में एक ऐसी ही महिला डॉक्टर सेवा कर रहीं हैं. जो रमजान में तपती धूप और भूख प्यास सहकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं.

रोजा रखकर लोगों की स्क्रीनिंग करती महिला चिकित्सक

इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है. वहीं कोरोना से जंग में रोजा रखने वाले डॉक्टरों को भी काफी चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. रोजा रखने वाले डॉक्टर दिन रात कोरोना की जंग में जद्दोजहद कर रहे हैं. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वहीं इस दौरान तपती गर्मी के बीच पीपीई किट पहनकर कार्य करना एक बड़ी चुनौती बन रही है. लेकिन इसके बावजूद वे अपने काम को बखूबी से अंजाम दे रहे हैं.

बता दें कि खंडवा जिले में आयुष चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉक्टर हिना कौसर इन दिनों रोजा रखे हुए हैं. इस भीषण गर्मी में रोजा रखकर वो सुबह 8 बजे से लोगों की स्क्रीनिंग और शरीर का तापमान माप रही हैं. वे शहर में प्रतिदिन 50-60 और कभी कभी 100- 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करती हैं. वहीं अभी तक उन्होंने करीब 2 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी हैं.

डॉक्टर हिना कौसर का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पीपीई किट पहनकर काम करना एक बड़ी चुनौती हैं, लेकिन पूरी मेहनत के साथ अपने कार्य में जुटे हुए हैं और लोगों से अपील की हैं कि उनमें सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखे तो तुरंत संपर्क करें और छुपाए नहीं, आपकी जागरूकता ही आपको और समाज को बचा सकती हैं.

खंडवा। देश में कोरोना महामारी इन दिनों चरम पर है, इस महामारी की चपेट में हजारों लोग आ चुके हैं. देशभर में डॉक्टर भगवान बनकर सेवा कार्य में जुटे हुए हैं और कोरोना से पीड़ित लोगों को सही करने में जुटे हैं. खंडवा में एक ऐसी ही महिला डॉक्टर सेवा कर रहीं हैं. जो रमजान में तपती धूप और भूख प्यास सहकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही हैं.

रोजा रखकर लोगों की स्क्रीनिंग करती महिला चिकित्सक

इन दिनों रमजान का महीना चल रहा है. वहीं कोरोना से जंग में रोजा रखने वाले डॉक्टरों को भी काफी चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है. रोजा रखने वाले डॉक्टर दिन रात कोरोना की जंग में जद्दोजहद कर रहे हैं. शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वहीं इस दौरान तपती गर्मी के बीच पीपीई किट पहनकर कार्य करना एक बड़ी चुनौती बन रही है. लेकिन इसके बावजूद वे अपने काम को बखूबी से अंजाम दे रहे हैं.

बता दें कि खंडवा जिले में आयुष चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉक्टर हिना कौसर इन दिनों रोजा रखे हुए हैं. इस भीषण गर्मी में रोजा रखकर वो सुबह 8 बजे से लोगों की स्क्रीनिंग और शरीर का तापमान माप रही हैं. वे शहर में प्रतिदिन 50-60 और कभी कभी 100- 150 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करती हैं. वहीं अभी तक उन्होंने करीब 2 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चुकी हैं.

डॉक्टर हिना कौसर का कहना है कि इस भीषण गर्मी में पीपीई किट पहनकर काम करना एक बड़ी चुनौती हैं, लेकिन पूरी मेहनत के साथ अपने कार्य में जुटे हुए हैं और लोगों से अपील की हैं कि उनमें सर्दी खांसी बुखार के लक्षण दिखे तो तुरंत संपर्क करें और छुपाए नहीं, आपकी जागरूकता ही आपको और समाज को बचा सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.