खंडवा। जिले के 143 जनपद पंचायत वार्डों, सात जनपद पंचायत के अध्यक्ष और जिला पंचायत के 16 वार्डों के लिए गुरुवार को आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे के नेतृत्व में और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आरक्षण की प्रक्रिया को पूरा किया गया.
जनपद पंचायत खंडवा
जनपद पंचायत खंडवा में आरक्षित कुल 23 वार्ड हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए दो वार्डों को मुक्त और दो पर महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. अनुसूचित जनजाति के लिए तीन वार्डों को मुक्त रखा गया है और तीन पर महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. बात अगर अन्य पिछड़ा वर्ग की करें, तो इसमें तीन वार्डों को मुक्त और तीन पर महिला आरक्षण दिया गया है. वहीं अनारक्षित में तीन वार्डों को मुक्त और चार को महिला के लिए आरक्षित किया गया है.
जिला पंचायत खंडवा
जिला पंचायत खंडवा में कुल 16 वार्ड हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए एक वार्ड मुक्त और एक पर महिला आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति के लिए तीन वार्ड मुक्त और तीन पर महिला के लिए आरक्षण है. अनारक्षित वर्ग के लिए चार वार्ड मुक्त और तीन वार्डों में महिला के लिए आरक्षण है. यहां अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं है.
जनपद पंचायत छैगांवमाखन
जनपद पंचायत छैगांवमाखन में कुल 23 वार्ड हैं. अनुसूचित जाति के लिए दो वार्ड मुक्त और दो पर महिला आरक्षण है, अनुसूचित जनजाति के लिए तीन वार्ड मुक्त और तीन पर महिला को आरक्षण दिया गया है. इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तीन मुक्त और तीन पर महिला आरक्षण है. अनारक्षित वर्ग के लिए तीन मुक्त वार्ड हैं और चार वार्ड महिला के लिए हैं.
पंधाना जनपद पंचायत
पंधाना जनपद पंचायत में कुल 25 वार्ड हैं. यहां अनुसूचित जाति के लिए एक वार्ड मुक्त एक पर महिला आरक्षण है. अनुसूचित जनजाति के लिए छह वार्ड मुक्त और छह पर महिला चुनाव लड़ सकेंगी, यहां अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कोई आरक्षण नहीं दिया गया है. अनारक्षित वार्डों में पांच मुक्त हैं और पांच पर महिला चुनाव लड़ सकेंगी.
हरसूद जनपद पंचायत
हरसूद जनपद पंचायत में कुल 12 वार्ड हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए एक वार्ड मुक्त और एक वार्ड में महिला चुनाव लड़ सकेंगी. अनुसूचित जनजाति के लिए एक वार्ड को मुक्त रखा गया है, वहीं एक वार्ड महिला के लिए आरक्षित किया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के एक वार्ड मुक्त और दो वार्ड महिला के लिए आरक्षित हैं. अनारक्षित वार्डों में तीन मुक्त हैं और दो पर महिला आरक्षण है.
बलड़ी जनपद पंचायत
बलड़ी जनपद पंचायत में कुल 10 वार्ड हैं, जिनमें अनुसूचित जाति के लिए एक वार्ड मुक्त है. अनुसूचित जनजाति के लिए एक वार्ड मुक्त और महिला के लिए दो वार्डों में आरक्षण है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक वार्ड मुक्त और दो पर महिला आरक्षण हैं. अनारक्षित वर्ग में दो वार्ड मुक्त और एक वार्ड महिला आरक्षित है.
पुनासा जनपद पंचायत
पुनासा जनपद पंचायत में कुल 25 वार्ड हैं, यहां अनुसूचित जाति के लिए एक वार्ड मुक्त और दो महिला के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए पांच वार्ड मुक्त, महिला के लिए पांच वार्डों में आरक्षण है. अनारक्षित में छह वार्ड मुक्त और महिला के लिए छह वार्ड आरक्षित हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए यहां आरक्षण नहीं है.
जनपद पंचायत खालवा
जनपद पंचायत खालवा में कुल 25 वार्ड हैं, जिनमें अनुसूचित जाति की महिला के लिए एक वार्ड आरक्षित है. अनुसूचित जनजाति के लिए आठ वार्ट मुक्त हैं और नौ पर महिला आरक्षण है. अनारक्षित वर्ग के लिए चार वार्ड मुक्त और महिला के लिए तीन वार्डों में आरक्षण है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण नहीं है.
जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए आरक्षण
- हरसूद - अनुसूचित जाति (मुक्त)
- खालवा - अनुसूचित जनजाति (मुक्त)
- पंधाना - अनुसूचित जनजाति (महिला)
- खंडवा - अनुसूचित जनजाति (महिला)
- छैगांवमाखन - अनारक्षित (मुक्त)
- पुनासा- अनारक्षित (महिला)
- बलड़ी - अनारक्षित (महिला)
आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने पर अपर कलेक्टर नंदा भलावे कुशरे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जनंसख्या के आधार पर आरक्षण की प्रक्रिया को संपादित किया गया हैं. वहीं कुछ जगहों पर लॉटरी के माध्यम से आरक्षण किया गया है.