खंडवा। महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण अपने चरम पर है. जिसके चलते मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले अलर्ट पर है. लेकिन खंडवा में रेल यात्रियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. यहां महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों का हुजुम देखा जा सकता है. वहीं यात्रियों की किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है. यहां न तो यात्रियों का तापमान की जांच की जा रही है और न सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है. ऐसे में जिले में कोरोना का संक्रमण इस रूप में भी बढ़ सकता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस ओर न तो रेल प्रशासन कोई ध्यान दे रहा है और न ही जिला प्रशासन.
दरअसल मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना का संक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है. वहीं खंडवा जिले में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग नहीं की जा रही है. वे बैरोक-टोक शहर में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों पर सख्ती बरतने के निर्देश दे रखे हैं. सबसे बुरी स्थिति ट्रेन की है. रेलवे स्टेशन पर ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक कर हालात जाने, इसके बाद यहां जो स्थिति सामने आई वह डराने वाली है. महराष्ट्र के पुणे, भुसावल, जलगांव सहित अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों को सीधे प्रवेश दिया जा रहा है.
- ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक कर जानें हालात
दोपहर में करीब 3 बजे गोवा एक्सप्रेस खंडवा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर आकर रुकी. यहां ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों में से अधिकांश ने मास्क नहीं लगाया, तो किसी ने दिखावे के लिए मास्क लगा रखा था. यह आलम स्टेशन पर हर जगह देखने को मिला, ट्रेन से उतरने के बाद चहलकदमी करते हुए यात्री स्टेशन से बाहर निकल आए. इस तरह से बिना किसी राेक-टोक के शहर में महाराष्ट्र से आने वाले यात्री प्रवेश करते रहे हैं.
कितने तैयार हैं हम? ईटीवी भारत का रियलिटी चेक
- नहीं हो रही थर्मल स्क्रीनिंग
रेलवे स्टेशन पर बाहर से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग तक नहीं हो रही है. ट्रेन से उतरने के बाद यात्री प्लेटफार्म और रेलवे ब्रिज से होते हुए सीधे शहर में घुस रहे हैं, जबकि महाराष्ट्र में कोरोना कहर बना हुआ है. इसके बाद भी महाराष्ट्र के यात्रियों की जानकारी नहीं ली जा रही है. उनकी न तो थर्मल स्क्रीनिग हो रही है और न ही उनके स्वास्थ्य की जांच हो रही है. चर्चा के दौरान यात्रियाें ने कहा कि खंडवा रेलवे स्टेशन पर कहीं भी उनके स्वास्थ्य की जांच नहीं हुई, महाराष्ट्र से आने वाले अधिकांश यात्री बसों से सफर कर अपने गंतव्य तक पहुंचे.
- न मास्क का उपयोग, न सोशल डिस्टेंसिंग
रेलवे स्टेशन परिसर में मास्क का उपयोग करने वालों की संख्या काफी कम है. प्लेटफार्म नंबर 2 और 1 पर आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्री मास्क नहीं लगा रही है. दोपहर में यहां 2 ट्रेनें पहुंची थी जिसमें मास्क नहीं लगाने वालों की संख्या अधिक रही, यात्रियों के साथ रेलवे प्रशासन जिस तरह की लापरवाही बरत रहा है, उससे शहर में कोरोना का ब्लास्ट हो सकता है.