ETV Bharat / state

प्यार में मिला धोखा! दुष्कर्म के आरोपी का सुसाइड अटेम्प्ट, अस्पताल में भर्ती

खंडवा में दुष्कर्म का आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागकर सुसाइड करने का कोशिश की. गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खंडवा पुलिस के मुताबिक, प्यार में धोखा मिलने से आरोपी ने सुसाइड की कोशिश की है.

rape accused suicide attempt  Khandwa
दुष्कर्म के आरोपी का सुसाइड अटैम्प
author img

By

Published : May 30, 2023, 10:51 PM IST

खंडवा। जेल जाने से पहले नाबालिग प्रेमिका से मिलने की चाह में आरोपी युवक ने पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया. उसने करीब 40 फीट उंचे रेलवे ब्रिज से छलांग लगा दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया है. दोनों पैर की हड्डी टुटने के साथ ही उसे शरीर में अन्य जगह गंभीर चोट आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज की घटना है.

जानिए क्या है पूरा मामला: खंडवा निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ ग्राम कोटल्याखेड़ी निवासी राहुल का प्रेम प्रसंग था. वह उसे 23 फरवरी को अपने साथ ओंकारेश्वर ले आया था. यहां ग्राम कोठी में उसने होटल में कमरा लेकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह उसे अपने गांव ले गया. यहां मंदिर में उससे शादी कर मंगलसूत्र पहना दिया था. 28 फरवरी को मांधाता थाने में 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर राहुल पर 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज करने के बाद से राहुल फरार था.

दुष्कर्म आरोपी पर था इनाम घोषित: वहीं पुलिस अधीक्षक ने उस पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मांधाता पुलिस ने राहुल को गांव कोटल्याखेड़ी से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद उसे पुनासा कोर्ट में पेश किया था. यहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था. कोर्ट से पुलिसकर्मी कार में बैठाकर राहुल को जिला जेल लेकर आ रहे थे. खंडवा पहुंचने पर रेलवे ओवर ब्रिज पर कार के धीरे होते ही राहुल गेट खोलकर चलती कार से कूद गया. उसे भागता देख कार को रुकवाकर पुलिसकर्मी उसे पकड़ने दौड़े. उन्हें अपने पीछे आता देख वह रेलवे ब्रिज के उपर से नीचे कूद गया. वह घायल हो गया.

क्या कहते हैं अफसर: पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बाताया कि "दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक राहुल ने भागने के प्रयास में ब्रिज के उपर से नीचे छलांग लगा दी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. राहुल के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी."

खंडवा। जेल जाने से पहले नाबालिग प्रेमिका से मिलने की चाह में आरोपी युवक ने पुलिस की गाड़ी से कूदकर भागने का प्रयास किया. उसने करीब 40 फीट उंचे रेलवे ब्रिज से छलांग लगा दी. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पुलिसकर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती किया है. दोनों पैर की हड्डी टुटने के साथ ही उसे शरीर में अन्य जगह गंभीर चोट आई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज की घटना है.

जानिए क्या है पूरा मामला: खंडवा निवासी 16 वर्षीय किशोरी के साथ ग्राम कोटल्याखेड़ी निवासी राहुल का प्रेम प्रसंग था. वह उसे 23 फरवरी को अपने साथ ओंकारेश्वर ले आया था. यहां ग्राम कोठी में उसने होटल में कमरा लेकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह उसे अपने गांव ले गया. यहां मंदिर में उससे शादी कर मंगलसूत्र पहना दिया था. 28 फरवरी को मांधाता थाने में 16 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर राहुल पर 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज करने के बाद से राहुल फरार था.

दुष्कर्म आरोपी पर था इनाम घोषित: वहीं पुलिस अधीक्षक ने उस पर तीन हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मांधाता पुलिस ने राहुल को गांव कोटल्याखेड़ी से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के बाद उसे पुनासा कोर्ट में पेश किया था. यहां से कोर्ट ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया था. कोर्ट से पुलिसकर्मी कार में बैठाकर राहुल को जिला जेल लेकर आ रहे थे. खंडवा पहुंचने पर रेलवे ओवर ब्रिज पर कार के धीरे होते ही राहुल गेट खोलकर चलती कार से कूद गया. उसे भागता देख कार को रुकवाकर पुलिसकर्मी उसे पकड़ने दौड़े. उन्हें अपने पीछे आता देख वह रेलवे ब्रिज के उपर से नीचे कूद गया. वह घायल हो गया.

क्या कहते हैं अफसर: पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बाताया कि "दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक राहुल ने भागने के प्रयास में ब्रिज के उपर से नीचे छलांग लगा दी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. राहुल के बयान दर्ज किए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. किसी की लापरवाही सामने आती है तो कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.