ETV Bharat / state

खंडवा में POS मशीनों की शवयात्रा

खंडवा में सहकारी समिति के कर्मचारियों और उचित मूल्य दुकानों के सेल्समैन ने सरकार के विरोध में ठेले पर POS मशीन रख कर उसकी शवयात्रा निकली.

procession of POS machines taken out in Khandwa
POS मशीनों की शवयात्रा
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:55 PM IST

खंडवा। सहकारी समिति के कर्मचारियों और उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. एक हाथ ठेले पर POS मशीन रख कर उसकी शवयात्रा निकली. मातमी ढोल बजाते हुए कर्मचारी और सेल्समैन जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. जहां अपनी मांगो को लेकर हड़ताल शुरू कर दी.

रैली कुम्हार बेड़ा, हरीगंज, नगर निगम, घंटाघर, केलवराम चौक, अग्रेसन चौराहा और इंदिरा चौक से गुजरी. इस बीच चौराहे पर रैली को रोककर कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रैली में ढोल बजाने के साथ ही कार्यकर्ता नारे लगाते रहे.

प्रदर्शनकारियों की सात मांगें

  • कर्मचारियों का नियमतिकरण कर, वेतन व भत्ता बढ़ाकर दिया जाए
  • पीडीएस खाद्य में कटौती रोकी जाए
  • कमीशन बढ़ाकर दिया जाए
  • समिति के कर्मचारियों पर पीडीएस उपार्जन कार्य और ऋण माफी के मामलों में बिना जांच के एफआई न हो
  • सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को कैडर भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाई जाए
  • पूर्व में हटाए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए

उपभोक्ताओं की बढ़ी मुश्किलें

जिले में 469 उचित मूल्य की दुकानें और 2 लाख 23 हजार 908 आठ राशन कार्ड हैं. राशन दुकानों से हर माह 2 तारीख के बाद राशन वितरण शुरू होता है. लेकिन इस बार 4 तारीख से सेल्समैन हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण करीब 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को अनाज नहीं मिल पाया है.

जिले में 76 सहकारी समितियां हैं, जहां पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए पंजीयन किया जा रहा था. लेकिन सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर जाने से यह काम भी रूक गया है.

खंडवा। सहकारी समिति के कर्मचारियों और उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन ने अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. एक हाथ ठेले पर POS मशीन रख कर उसकी शवयात्रा निकली. मातमी ढोल बजाते हुए कर्मचारी और सेल्समैन जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे. जहां अपनी मांगो को लेकर हड़ताल शुरू कर दी.

रैली कुम्हार बेड़ा, हरीगंज, नगर निगम, घंटाघर, केलवराम चौक, अग्रेसन चौराहा और इंदिरा चौक से गुजरी. इस बीच चौराहे पर रैली को रोककर कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. रैली में ढोल बजाने के साथ ही कार्यकर्ता नारे लगाते रहे.

प्रदर्शनकारियों की सात मांगें

  • कर्मचारियों का नियमतिकरण कर, वेतन व भत्ता बढ़ाकर दिया जाए
  • पीडीएस खाद्य में कटौती रोकी जाए
  • कमीशन बढ़ाकर दिया जाए
  • समिति के कर्मचारियों पर पीडीएस उपार्जन कार्य और ऋण माफी के मामलों में बिना जांच के एफआई न हो
  • सहकारी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों को कैडर भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाई जाए
  • पूर्व में हटाए गए कर्मचारियों को बहाल किया जाए

उपभोक्ताओं की बढ़ी मुश्किलें

जिले में 469 उचित मूल्य की दुकानें और 2 लाख 23 हजार 908 आठ राशन कार्ड हैं. राशन दुकानों से हर माह 2 तारीख के बाद राशन वितरण शुरू होता है. लेकिन इस बार 4 तारीख से सेल्समैन हड़ताल पर चले गए हैं, जिस कारण करीब 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को अनाज नहीं मिल पाया है.

जिले में 76 सहकारी समितियां हैं, जहां पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने के लिए पंजीयन किया जा रहा था. लेकिन सहकारी समितियों के कर्मचारी हड़ताल पर जाने से यह काम भी रूक गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.