खंडवा। जिले में श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय में राष्ट्रध्वज खरीदने के मामले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां विद्यार्थी सहायता केंद्र के युवाओं ने कॉलेज के प्राचार्य पर भ्रष्टाचार और राष्ट्रध्वज के अपमान का आरोप लगाया है और इसके साथ ही विद्यार्थियों ने कोतवाली थाने में प्राचार्य के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.
वहीं विद्यार्थी सहायता केंद्र के युवाओं ने कहा की बीते साल 2019 में महाविद्यालय प्रशासन ने दो राष्ट्रध्वज खरीदे थे, जिनका मूल्य 12,900 बताया गया था. इसके साथ ही विद्यार्थियों ने सूचना के अधिकार कानून के तहत जानकारी मांगी थी, जिसमें ये बात सामने आई थी, जिसे लेकर विद्यार्थियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इस मामले पर महाविद्यालय के प्राचार्य मुकेश जैन ने सफाई देते हुए कहा है की सूचना के अधिकार के तहत त्रुटिवश गलत जानकारी दे दी गई, जबकि वास्तव में दो राष्ट्रध्वज 2900 मूल्य के खरीदे गए थे जिसका उन्होंने बिल भी प्रस्तुत किया हैं.