भोपाल। दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक दूरसंचार ऑफिस में आयोजित की गई. बैठक में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा मौजूद रही. बैठक में सांसद साध्वी प्रज्ञा ने बीएसएनएल को आगे बढ़ाने पर चर्चा की. सांसद ने स्त्रियों के सम्मान पर खुशी जताई.
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020 के अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. अब राजपत्र में नोटिफिकेशन के बाद यह कानून प्रदेश में लागू हो जाएगा. जिसको लेकर साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि अगर स्त्रियों पर किसी भी तरह से अत्याचार होता है तो यह बर्दाश्त करने वाली बात नहीं है. यह निरंतर होता चला जा रहा है, एक पक्ष द्वारा लगातर स्त्रियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. यह कानून जल्द से जल्द बनना चाहिए और अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए.
पत्थरबाजों को सख्त कानून के साथ सजा का हो प्रावधान
पत्थरबाजों को सख्त सजा देने के नए कानून पर सुनवाई के लिए ट्रिब्यूनल का गठन होगा. जिसको लेकर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जो भी अपराध बढ़ रहा है, उसके खिलाफ कानून बनना ही चाहिए. कठोर दंड आरोपियों को मिलना ही चाहिए. यदि अपराधियों को भय नहीं होगा तो सभी अपराधी बनने के लिए प्रेरित होंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा किए जा रहे चक्का जाम पर उन्होंने कहा कि उनके पास इस बात का कोई नैतिक अधिकार नहीं है कि वह आंदोलन करें.