ETV Bharat / state

दिव्यांग आयुष की पेंटिंग के कायल हुए PM MODI, पीएम ने मिलने की तस्वीर Tweet की, ट्वीटर पर आयुष को फॉलो भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अंदाज का कायल पूरा देश है. उनसे मिलने का सपना हर भारतवासी का रहता है. ऐसा ही सपना संजोए बैठा था एक दिव्यांग, जो अपने पैर से लाजवाब पेंटिंग बनाता है. इनका नाम आयुष कुंडल है. खंडवा के सांसद ने उसके सपने को पूरा करने में मदद की. खास बात यह है कि पीएम मोदी ने आयुष कुंडल के ट्वीटर को फॉलो करना शुरू कर दिया है. (PM Modi meet to divyang Ayush) (PM Modi follow to Aayush on tweeter)

पीएम मोदी मिले दिव्यांग आयुष से
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 6:48 PM IST

खंडवा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बड़वाह के दिव्यांग आयुष कुंडल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना आखिरकार साकार हो गया. खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आयुष के इस सपने को साकार किया है. प्रधानमंत्री ने आयुष से मिलने के बाद ट्वीटर पर उसके मिलने की तस्वीर ट्वीट की है. बड़ी बात यह है कि उन्होंने उसके ट्वीटर को फॉलो किया है. पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि आयुष की पेंटिंग अवश्य देखें.

अपने पैरों से बनाता है कलात्मक पेटिंग : बड़वाह का रहने वाला आयुष कुंडल न तो ठीक से बोल पाता है और न ही चल पाता है. यही नहीं वह अपने हाथों से भी काम नहीं कर पाता. लेकिन आयुष ने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. उसने एक जुनून के साथ हौसले को उडान दी. अब वह अपने पैरों से कलात्मक पेटिंग बना रहा है. उसकी पेंटिंग की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. लोग भी उसके इस हौसले आगे नतमस्तक हैं. लेकिन आयुष का एक सपना था कि वह अपनी इस कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रुबरू कराएगा.

खंडवा सांसद ने मिलवाया पीएम से : अपनी बोलती पेंटिंग के माध्यम से अपने दिल की बात आयुष ने कुछ दिन पहले खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सामने रखी. उसने कहा कि उसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलवा दो. वह उन्हें अपनी एक पेंटिंग भेंट करना चाहता है. उसकी इस उमंग के सांसद पाटिल भी कायल हो गए. आखिरकार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से समय लेकर उनसे मिलने का सपना पूरा करवा दिया. गुरुवार को आयुष प्रधानमंत्री से मिला. इस दौरान उसके साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और उसके परिवार के लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें टीआई ने निभाई आदिवासियों की परंपरा, मेघनाथ चेरी पर चढ़कर की पूजा, वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री मोदी ने तस्वीर के साथ किया ट्वीट : प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया. आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है. अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें टविटर पर फॉलो कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेटिंग जरूर देखें. आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यू-ट्यूब चैनल भी बनाया है. जिसमें उसकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं. सांसद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का कहना है कि दिव्यांग की पेंटिंग को पीएम मोदी ने खूब सराहा.

(PM Modi meet to divyang Ayush) (PM Modi follow to Aayush on tweeter)

खंडवा। खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बड़वाह के दिव्यांग आयुष कुंडल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सपना आखिरकार साकार हो गया. खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने आयुष के इस सपने को साकार किया है. प्रधानमंत्री ने आयुष से मिलने के बाद ट्वीटर पर उसके मिलने की तस्वीर ट्वीट की है. बड़ी बात यह है कि उन्होंने उसके ट्वीटर को फॉलो किया है. पीएम मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि आयुष की पेंटिंग अवश्य देखें.

अपने पैरों से बनाता है कलात्मक पेटिंग : बड़वाह का रहने वाला आयुष कुंडल न तो ठीक से बोल पाता है और न ही चल पाता है. यही नहीं वह अपने हाथों से भी काम नहीं कर पाता. लेकिन आयुष ने इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया. उसने एक जुनून के साथ हौसले को उडान दी. अब वह अपने पैरों से कलात्मक पेटिंग बना रहा है. उसकी पेंटिंग की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. लोग भी उसके इस हौसले आगे नतमस्तक हैं. लेकिन आयुष का एक सपना था कि वह अपनी इस कला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रुबरू कराएगा.

खंडवा सांसद ने मिलवाया पीएम से : अपनी बोलती पेंटिंग के माध्यम से अपने दिल की बात आयुष ने कुछ दिन पहले खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सामने रखी. उसने कहा कि उसे प्रधानमंत्री मोदी से मिलवा दो. वह उन्हें अपनी एक पेंटिंग भेंट करना चाहता है. उसकी इस उमंग के सांसद पाटिल भी कायल हो गए. आखिरकार उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से समय लेकर उनसे मिलने का सपना पूरा करवा दिया. गुरुवार को आयुष प्रधानमंत्री से मिला. इस दौरान उसके साथ सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और उसके परिवार के लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें टीआई ने निभाई आदिवासियों की परंपरा, मेघनाथ चेरी पर चढ़कर की पूजा, वीडियो हुआ वायरल

प्रधानमंत्री मोदी ने तस्वीर के साथ किया ट्वीट : प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि आज आयुष कुंडल से मिलना मेरे लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया. आयुष ने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया, वो हर किसी को प्रेरित करने वाला है. अनवरत प्रेरणा मिलती रहे, इसलिए मैं उन्हें टविटर पर फॉलो कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने लोगों से कहा कि मैं आग्रह करता हूं कि आप आयुष कुंडल की पेटिंग जरूर देखें. आयुष ने अपनी पेंटिंग के लिए एक यू-ट्यूब चैनल भी बनाया है. जिसमें उसकी जिंदगी के अलग-अलग रंग समाहित हैं. सांसद सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल का कहना है कि दिव्यांग की पेंटिंग को पीएम मोदी ने खूब सराहा.

(PM Modi meet to divyang Ayush) (PM Modi follow to Aayush on tweeter)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.