ETV Bharat / state

रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को मिली तीन माह की मोहलत - सांसद नंदकुमार सिंह चौहान

खंडवा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर रहने वाले लोगों को लिए साल का पहला दिन राहत भरा रहा. क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और विधायक देवेंद्र वर्मा के मामले में हस्तक्षेप के चलते रहवासियों को तीन माह की मोहलत मिल गई है.

People who encroaching on railway land got three months deferment in Khandwa
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को मिली तीन माह की मोहलत
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 2:16 AM IST

खंडवा: चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर रहने वाले लोगों को लिए साल का पहला दिन राहत भरा रहा. क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और विधायक देवेंद्र वर्मा के मामले में हस्तक्षेप के चलते रहवासियों को तीन माह की मोहलत मिल गई है.

यह है मामला

चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे ने अपनी जमीन पर रहे 150 मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर रखा है. शुक्रवार को चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से मकान बनाकर रहने वाले लोग महिलाओं सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां सांसद चौहान और विधायक वर्मा को उन्होंने ज्ञापन सौंपा लोगों ने उन्हे बताया कि विगत कई वर्षों से चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर डेढ़ सौ परिवार रह रहे हैं. रेलवे अधिकारियों द्वारा 30 दिसंबर को पुलिस बल के साथ उनके मकान तोड़ने का प्रयास किया गया.

कुछ मकानों के बाहर का हिस्सा तोड़ा

कार्रवाई के दौरान कुछ मकानों के बाहर का हिस्सा जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया. इस दौरान वहां के रहवासियों ने कुछ समय की मोहलत मांगी तो रेलवे प्रशासन द्वारा कार्रवाई रोककर केवल 15 दिन का समय दिया गया. लोगों की व्यथा सुनने के बाद सांसद चौहान और विधायक वर्मा रेलवे प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी से भी मुलाकात की. इसके बाद रहवासियों को तीन माह का समय दिया गया.

खंडवा: चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण कर रहने वाले लोगों को लिए साल का पहला दिन राहत भरा रहा. क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और विधायक देवेंद्र वर्मा के मामले में हस्तक्षेप के चलते रहवासियों को तीन माह की मोहलत मिल गई है.

यह है मामला

चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे ने अपनी जमीन पर रहे 150 मकानों को तोड़ने के लिए नोटिस जारी कर रखा है. शुक्रवार को चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर वर्षों से मकान बनाकर रहने वाले लोग महिलाओं सहित कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां सांसद चौहान और विधायक वर्मा को उन्होंने ज्ञापन सौंपा लोगों ने उन्हे बताया कि विगत कई वर्षों से चिड़िया मैदान क्षेत्र में रेलवे की जमीन पर डेढ़ सौ परिवार रह रहे हैं. रेलवे अधिकारियों द्वारा 30 दिसंबर को पुलिस बल के साथ उनके मकान तोड़ने का प्रयास किया गया.

कुछ मकानों के बाहर का हिस्सा तोड़ा

कार्रवाई के दौरान कुछ मकानों के बाहर का हिस्सा जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया. इस दौरान वहां के रहवासियों ने कुछ समय की मोहलत मांगी तो रेलवे प्रशासन द्वारा कार्रवाई रोककर केवल 15 दिन का समय दिया गया. लोगों की व्यथा सुनने के बाद सांसद चौहान और विधायक वर्मा रेलवे प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही जिला कलेक्टर अनय द्विवेदी से भी मुलाकात की. इसके बाद रहवासियों को तीन माह का समय दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.