खंडवा। शासकीय राशन की दुकान पर प्वॉइंट ऑफ सेल यानि पीओएस मशीन खराब होने से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे लोगों को परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है. राशन नहीं मिलने से गुस्साए लोगों ने पुराने तरीके से राशन देने की मांग की है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर के बंगाली कॉलोनी स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीन का सर्वर डाउन होने के चलते बीते 3 दिनों से लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. गुरबत की जिंदगी बसर कर रहे गरीब लोग जो दिनभर की मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते हैं, अब तकनीक की नाकामी का शिकार हो रहे हैं. अब गुस्साए लोगों ने प्रशासन से फिर से पुराने तरीके से रजिस्टर में एंट्री करवाकर राशन दिए जाने की मांग की है.
लोगों की समस्या पर जिले के खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर के शुक्ला ने लोगों से धैर्य रखने की सलाह दी है. उनका कहना है कि उन्होंने इस समस्या को शासन स्तर पर बता दिया है. दुकानदारों और उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी की जानकारी उन्होंने अधिकारियों को दे दी है. खाद्य आपूर्ति अधिकारी आर के शुक्ला ने कहा कि समस्या पर बहुत गंभीरता से विचार किया जा रहा है और दो या तीन दिनों के अंदर समस्या का समाधान हो जाएगा.