ETV Bharat / state

खंडवा में निर्माणाधीन DAM में धमाका, बच्ची की मौत: टीन चीरते हुए घर में गिरे पत्थर, 10 साल की सुषमा की मौत, मां भी घायल - खंडवा डैम हादसा बच्ची की मौत

खंडवा में रविवार को निर्माणाधीन DAM में ब्लास्टिंग से एक बच्ची की जान चली गई. वहीं उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि ब्लास्टिंग के दौरान सभी घर में बैठकर खाना खा रहे थे, तभी पत्थर टीन को चीरते हुए आकर गिरा.

Dam Blast
घायल महिला को देखते सुपरवाइजर
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 7:35 AM IST

खंडवा। जिले के ग्राम राजगढ़ में लापरवाह ब्लास्टिंग ने मासूम बच्ची की जान ले ली. वहीं उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला ग्राम राजगढ़ में बन रहे निर्माणाधीन DAM में का है. पंधाना विधायक राम दांगोरे के क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ब्लास्टिंग कर रहे ठेकेदार और डेम निर्माण कंपनी के अधिकारियों को हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की. उन्हाेंने कहा कि प्रकरण दर्ज नहीं होने पर वे आंदोलन करेगें. यहीं नहीं उन्होंने नियम विरुद्ध की जा रही ब्लास्टिंग को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. कंपनी के सुपरवाइजर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

ब्लास्टिंग के लिए विधायक ने अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार.

भारी पत्थर गिरने से टूटे पैर
डेम में मजदूरी करने वाला चेन सिंह अपनी 25 वर्षीय पत्नि मथुरा, 10 वर्षीय साली सुषमा और तीन साल की बेटी निकिता के साथ घर पर भोजन कर रहे थे. इस दौरान अचानक धमाके के बाद टीन की छत को चीरते हुए पत्थर भोजन कर रहे परिवार पर बरस पड़ा. पत्थर लगने से 10 साल की सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई. सुषमा के दोनों पैर भारी पत्थर गिरने से टूट गए थे. इसके अलावा कमर और सिर में भी पत्थर लगे, जिससे उसने वहीं दम तोड़ दिया. इस दौरान उसके पास ही बैठी बड़ी बहन मथुरा पत्थर लगने से घायल हो गई. मथुरा के दोनों पैर जख्मी हो गए हैं. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अस्पतालों के चक्कर काटता रहा सुपरवाइजर
डेम निर्माण कंपनी का सुपरवाइजर अशोक बरफा घायल मथुरा और सुषमा को लेकर खंडवा पहुंचा. यहां वह दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाने की बजाए निजी अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा. शहर के पड़ावा क्षेत्र में अस्पताल के पास उसने कार रोकी थी. इस दौरान यहां नीरज यादव और बप्पी नरवाले की नजर कार के गेट पर पड़ी. गेट पर खुन लगा हुआ था. इसके बाद उन्होने पास जाकर देखा तो कार में दो घायल थे. इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. डाक्टरों ने सुषमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी बड़ी बहन मथुरा को भर्ती कर लिया गया है.

लगा जैसे bomb फटा हो, आग लगने से गैस की टंकी में हुआ ब्लास्ट, देखें VIDEO

ब्लास्टिंग करने वालों को अधिकारियों का संरक्षण
घटना की जानकारी मिलने पर पंधाना विधायक राम दागोड़े जिला अस्पताल पहुंचे. यंहा उन्होंने घायल मथुरा और उसके पति चेन सिंह से घटना की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि ग्राम राजगढ़ में जल संसाधन विभाग के द्वारा भाम नदी पर डेम बनवाया जा रहा है. डेम निर्माण का कार्य एक कंपनी को दिया हुआ है. पिछले दो वर्षों से कंपनी डेम निर्माण में लगी हुई है. करोड़ों रुपयों की लागत से डेम का कार्य चल रहा है. यहां लापरवाही की जा रही है. वहीं इस काम में जिला प्रशासन के अधिकारी मिले हुए हैं. उनके संरक्षण में ही यह काम किया जा रहा है. ब्लास्टिंग करने वाले ठेकेदार सुरेश चौधरी, मनोज शर्मा और अशोक बरफा सहित अन्य पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए.

खंडवा। जिले के ग्राम राजगढ़ में लापरवाह ब्लास्टिंग ने मासूम बच्ची की जान ले ली. वहीं उसकी बड़ी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. मामला ग्राम राजगढ़ में बन रहे निर्माणाधीन DAM में का है. पंधाना विधायक राम दांगोरे के क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने ब्लास्टिंग कर रहे ठेकेदार और डेम निर्माण कंपनी के अधिकारियों को हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की. उन्हाेंने कहा कि प्रकरण दर्ज नहीं होने पर वे आंदोलन करेगें. यहीं नहीं उन्होंने नियम विरुद्ध की जा रही ब्लास्टिंग को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया. कंपनी के सुपरवाइजर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.

ब्लास्टिंग के लिए विधायक ने अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार.

भारी पत्थर गिरने से टूटे पैर
डेम में मजदूरी करने वाला चेन सिंह अपनी 25 वर्षीय पत्नि मथुरा, 10 वर्षीय साली सुषमा और तीन साल की बेटी निकिता के साथ घर पर भोजन कर रहे थे. इस दौरान अचानक धमाके के बाद टीन की छत को चीरते हुए पत्थर भोजन कर रहे परिवार पर बरस पड़ा. पत्थर लगने से 10 साल की सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई. सुषमा के दोनों पैर भारी पत्थर गिरने से टूट गए थे. इसके अलावा कमर और सिर में भी पत्थर लगे, जिससे उसने वहीं दम तोड़ दिया. इस दौरान उसके पास ही बैठी बड़ी बहन मथुरा पत्थर लगने से घायल हो गई. मथुरा के दोनों पैर जख्मी हो गए हैं. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अस्पतालों के चक्कर काटता रहा सुपरवाइजर
डेम निर्माण कंपनी का सुपरवाइजर अशोक बरफा घायल मथुरा और सुषमा को लेकर खंडवा पहुंचा. यहां वह दोनों को सरकारी अस्पताल ले जाने की बजाए निजी अस्पतालों के चक्कर लगाता रहा. शहर के पड़ावा क्षेत्र में अस्पताल के पास उसने कार रोकी थी. इस दौरान यहां नीरज यादव और बप्पी नरवाले की नजर कार के गेट पर पड़ी. गेट पर खुन लगा हुआ था. इसके बाद उन्होने पास जाकर देखा तो कार में दो घायल थे. इसके बाद घायलों को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. डाक्टरों ने सुषमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी बड़ी बहन मथुरा को भर्ती कर लिया गया है.

लगा जैसे bomb फटा हो, आग लगने से गैस की टंकी में हुआ ब्लास्ट, देखें VIDEO

ब्लास्टिंग करने वालों को अधिकारियों का संरक्षण
घटना की जानकारी मिलने पर पंधाना विधायक राम दागोड़े जिला अस्पताल पहुंचे. यंहा उन्होंने घायल मथुरा और उसके पति चेन सिंह से घटना की जानकारी ली. विधायक ने कहा कि ग्राम राजगढ़ में जल संसाधन विभाग के द्वारा भाम नदी पर डेम बनवाया जा रहा है. डेम निर्माण का कार्य एक कंपनी को दिया हुआ है. पिछले दो वर्षों से कंपनी डेम निर्माण में लगी हुई है. करोड़ों रुपयों की लागत से डेम का कार्य चल रहा है. यहां लापरवाही की जा रही है. वहीं इस काम में जिला प्रशासन के अधिकारी मिले हुए हैं. उनके संरक्षण में ही यह काम किया जा रहा है. ब्लास्टिंग करने वाले ठेकेदार सुरेश चौधरी, मनोज शर्मा और अशोक बरफा सहित अन्य पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए.

Last Updated : Jun 7, 2021, 7:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.