खंडवा। शहर में बुधरात रात को कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है. मृतक की उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है. मृतक खड़कपुर क्षेत्र निवासी था. जिले में अब तक कोरोना से चार लोग अपनी जान गवां चुके हैं. वहीं 46 लोगों को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया था. जिनमें से 31 लोगों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है.
हालांकि इससे पहले तीन मरीजों की मौत के बाद उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन प्री आइसोलेशन वार्ड में हो रही मौतों को लेकर चुपी साधे हुए है.
कोरोना वायरस से जंग जीतने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक प्री आइसोलेशन वार्ड बनाया है. जिसे सारी वार्ड भी कहा जाता है. यहां पर पूरे जिले से ऐसे मरीजों को भर्ती किया जाता है. जिनमें इस महामारी वायरस के कोई न कोई लक्षण दिखाई देते हैं. वर्तमान में यहां पर 13 मरीजों का इलाज चल रहा है. इन सभी मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.