खंडवा। मोघट थाना क्षेत्र में सुबह करीब 7 बजे सब्जी बेचने गए एक युवक की पंधाना रोड स्थित सब्जी मंडी के पास बदमाशों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस क्षेत्र में ये हत्या का ये दूसरा मामला है, इससे पहले भी पिछले महीने इसी क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी. एहतियातन जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती कर दी गई है.
खरगोन रेंज के DIG तिलक सिंह खंडवा पहुंचे और मामले की जानकारी ली. हांलाकि, उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है और हत्या की गुत्थी सुलझाने की बात कह रही है. SP विवेक सिंह ने बताया कि मर्डर की जांच शुरु कर दी गई है. एक महीने में 2 हत्या होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हो गए हैं.
जुलाई में गुलमोहर कॉलोनी में एक बुजुर्ग की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. हत्या के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. DIG ने कंट्रोल रूम में आला अधिकारियों से मीटिंग कर इस मामले की जानकारी ली है. वहीं शहर में कानून व्यवस्था को देखते हुए रैपिड एक्शन फोर्स से फ्लैग मार्च कराया गया है.