ETV Bharat / state

MP Khandwa : दर्दनाक हादसे को नहीं भुला पाई महिला, जहर पीकर दे दी जान, लिखा दर्दभरा सुसाइड नोट

खंडवा में एक महिला ने अपनी आंखों के सामने पांच माह के मासूम बेटे और पति को मरते देखा था. वह बेबस लाचार लोगों को मदद के लिए पुकार रही थी, लेकिन जब तक लोग मदद के लिए आते पति और मासूम बेटे की मौत हो गई थी. इस मंजर को वह भूल नहीं पा रही थी. इसके बाद उसने जो कदम उठाया, उसे देखकर लोगों को दिल दहल गया. दर्दनाक हादसे में पति और पांच माह के मासूम बेटे को खो चुकी महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मामला खंडवा जिले में ग्राम सेंगवाल का है. (MP Khandwa woman suicide) (Painful accident of husband) (Died after take poison) (Leave painful suicide note)

MP Khandwa woman suicide
दर्दनाक हादसे को नहीं भुला पाई महिला जहर पीकर दे दी जान
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:39 AM IST

खंडवा। पति और पांच माह के बेटे हिमांशु को सड़क दुर्घटना में खोने के बाद महिला ज्योति पंवार अपने तीन साल के बेटे दिव्याम को लेकर परिवार के साथ रह रही थी. लेकिन उसकी आंखों के सामने पति और बेटे की मौत का मंजर घुम रहा था. बताते हैं कि इस हादसे के बाद से वह गुमसुम और अकेली रहने लगी थी. लोगों से मिलना और बातचीत करना उसने कम कर दिया था. ज्योति ने बुधवार को परिवार के लिए सुसाइड नोट लिखा.

सुसाइड नोट में ये लिखा : महिला ने सुसाइड नोट में लिखा कि पति उसे अकेला कर गए. वह उनके बिना नहीं रह पा रही है. मासूम बेटा भी चला गया. अब उसका तीन साल का बेटा है. आप लोग उसका अच्छे से खयाल रखना. वह अब जीना नहीं चाहती. बताते हैं कि इसके बाद उसने जहर पी लिया. पिपलौद थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि महिला की हालत गंभीर होने से परिवार के लोग उसे बुरहानपुर ले गए. यहां निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

IT कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मोबाइल डिटेल्स की जांच करेगी पुलिस

13 अगस्त पर बरसा था परिवार पर कहर : सेंगवाल निवासी गजानन पवार 13 अगस्त को अपनी पत्नी ज्योति पवार को परीक्षा दिलाने खंडवा के एसएन कॉलेज लेकर आया था. ज्योति का बीए फाइनल का पेपर था. उनके साथ दोनों बच्चे 3 साल का दिव्याम और छोटा बेटा 5 माह का हिमांशु थे. ज्योति को पेपर दिलाने के बाद चारों बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी पिपलौद थाना क्षेत्र में तेलियाबाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में गजानन और पांच माह के बेटे हिमांशू की मौत हो गई थी. हादसे में ज्योति और तीन साल का बेटा दिव्याम घायल हुआ था. (MP Khandwa woman suicide) (Painful accident of husband) (Died after take poison) (Leave painful suicide note)

खंडवा। पति और पांच माह के बेटे हिमांशु को सड़क दुर्घटना में खोने के बाद महिला ज्योति पंवार अपने तीन साल के बेटे दिव्याम को लेकर परिवार के साथ रह रही थी. लेकिन उसकी आंखों के सामने पति और बेटे की मौत का मंजर घुम रहा था. बताते हैं कि इस हादसे के बाद से वह गुमसुम और अकेली रहने लगी थी. लोगों से मिलना और बातचीत करना उसने कम कर दिया था. ज्योति ने बुधवार को परिवार के लिए सुसाइड नोट लिखा.

सुसाइड नोट में ये लिखा : महिला ने सुसाइड नोट में लिखा कि पति उसे अकेला कर गए. वह उनके बिना नहीं रह पा रही है. मासूम बेटा भी चला गया. अब उसका तीन साल का बेटा है. आप लोग उसका अच्छे से खयाल रखना. वह अब जीना नहीं चाहती. बताते हैं कि इसके बाद उसने जहर पी लिया. पिपलौद थाने के टीआई बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि महिला की हालत गंभीर होने से परिवार के लोग उसे बुरहानपुर ले गए. यहां निजी अस्पताल में उसे भर्ती किया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

IT कंपनी में काम करने वाले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, मोबाइल डिटेल्स की जांच करेगी पुलिस

13 अगस्त पर बरसा था परिवार पर कहर : सेंगवाल निवासी गजानन पवार 13 अगस्त को अपनी पत्नी ज्योति पवार को परीक्षा दिलाने खंडवा के एसएन कॉलेज लेकर आया था. ज्योति का बीए फाइनल का पेपर था. उनके साथ दोनों बच्चे 3 साल का दिव्याम और छोटा बेटा 5 माह का हिमांशु थे. ज्योति को पेपर दिलाने के बाद चारों बाइक से वापस लौट रहे थे. तभी पिपलौद थाना क्षेत्र में तेलियाबाबा मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में गजानन और पांच माह के बेटे हिमांशू की मौत हो गई थी. हादसे में ज्योति और तीन साल का बेटा दिव्याम घायल हुआ था. (MP Khandwa woman suicide) (Painful accident of husband) (Died after take poison) (Leave painful suicide note)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.