खंडवा। सोमवार सुबह करीब छह बजे से हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले और थाना प्रभारी अंतिम पवार आपदा प्रबधन की टीम के साथ व्यापारी विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल को तलाशत रहे. कुछ ही देर में पुलिस ने चारखेड़ा ओवरब्रिज के नीचे बैकवाटर में व्यापारी का शव तलाश लिया. टीआई अंतिम पंवार ने बताया कि व्यापारी विनीत अग्रवाल की शुक्रवार को रात से तलाश की जा रही थी. ओवरब्रिज पर व्यापारी की कार और दो मोबाइल मिले हैं.
शुक्रवार रात गायब हुआ व्यापारी : पुलिस का कहना है कि व्यापारी का शव बैकवाटर में कैसे पहुंचा. उसने कूदकर जान दी या और कुछ और मामला है, इसकी जांच की जा रही है. आखिरी बार जिन लोगों से बात हुई है, उनसे पूछताछ की जाएगी. बता दें कि शुक्रवार रात में करीब आठ बजे हरसूद के सेक्टर नंबर पांच के निवासी विनीत पुत्र विनोद अग्रवाल अचानक लापता हो गया था. देर रात जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने उसको मोबाइल पर कॉल लगाया.
घर के अंदर मिला युवक का आधा दफनाया हुआ शव, पत्नी पर शक
आखिर कॉल रात्रि 1 बजे किया : परिजनों के फोन लगाने पर व्यापारी विनीत अग्रवाल ने नहीं उठाया. शनिवार को शाम के समय चारखेड़ा में इंदिरा सागर के बैकवाटर के पास ओवरब्रिज पर विनीत की कार और मोबाइल मिला. मोबाइल चेक करने पर रात करीब एक बजे आखरी बार विनीत ने एक मोबाइल नंबर पर बात की थी. इस आखरी कॉल के नंबर को पता पुलिस ने लगा लिया है.