खंडवा। राजस्थान के सरकारी स्कूल में शिक्षक के मटके से पानी लिए जाने की बात पर शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि, हरसूद में संचालित फ्लाइंग स्कॉलर्स एकेडमी में छात्र द्वारा परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर नाराज शिक्षक द्वारा छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इसको लेकर पालकों में आक्रोश है.
नकल करने को लेकर छात्र की पिटाई: हरसूद में स्थित फ्लाइंग स्कॉलर्स एकेडमी में अध्ययनरत कक्षा 11 वीं के छात्र चेतन बंसल को परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़े जाने की सूचना संस्था प्रमुख ने परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों ने स्कूल पहुंचकर चर्चा की. लेकिन स्कूल से घर आकर छात्र चेतन बंसल ने परिजनों को नकल की बात से इनकार करते हुए बताया कि, शिक्षक अक्षय तिवारी और अक्षांश तिवारी द्वारा छात्र चेतन के साथ बेहरहमी से मारपीट की गई.
टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, टेस्ट में एक शब्द की हो गई थी गलती
परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत: परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से इस बात को लेकर आपत्ति जताई. लेकिन स्कूल प्रबंधन अपनी बात पर अड़ा रहा. जिसके बाद शिक्षकों द्वारा छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई किए जाने की परिजनों ने थाने में पहुंचकर शिक्षकों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एफआईआर दर्ज कराई. छात्र व परिजनों की शिकायत पुलिस ने छात्र की एमएलसी के पश्चात शिक्षक अक्षय तिवारी और अक्षांश तिवारी के विरुद्ध धारा 294, 323 और 34 बी. आईपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मामले में स्कूल प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी ने छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई के मामले में चुप्पी साध ली.
फ्लाइंग स्कॉलर्स का विवादों से पुराना नाता: फ्लाइंग स्कॉलर्स एकेडमी का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के पालकों ने स्कूल प्रबंधन द्वारा मनमानी फीस वसूलने की बात को लेकर मोर्चा खोल दिया था. परिणाम स्वरूप मामले में तहसील प्रशासन ने निजी स्कूलों सहित पालकों की संयुक्त बैठक के पश्चात मामले का निराकरण किया गया. लेकिन स्कूल प्रबंधन की मनमानी से नाराज कई पालकों ने अपने बच्चों का स्कूल से स्थानांतरण कराना ही उचित समझा. ऐसे में शनिवार को परीक्षा के दौरान छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आने के बाद माहौल गरमा गया है. वहीं पालकों में इस बात को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है.