खंडवा। मांधाता से नवनिर्वाचित विधायक नारायण पटेल रविवार को क्षेत्र के सुप्रसिद्ध धर्मस्थल संत सिंगाजी महाराज की समाधि पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ क्षेत्रीय सांसद नंदकुमार और बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ताओं पहुंचे. सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, विधायक नारायण पटेल के साथ आए कार्यकर्ताओं का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक नारायण पटेल सिंगाजी समाधि पर पहुंचे और निशान चढ़ाकर पूजा अर्चना की.
इस मौके पर विधायक नारायण पटेल ने कहा कि संत सिंगाजी भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं. यहां ऐसा विकास होगा, जो आज तक कोई भी नहीं करवा पाया है. वहीं सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और विधायक पटेल इस सिंगाजी धाम के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
नवनिर्वाचित विधायक नारायण पटेल और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ता लगभग 14 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर सिंगाजी धाम पहुंचे. इस दौरान मूंदी, मोहद, बीड़, सिवरिया, सिंगाजी, छालपी सहित रास्ते के कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनी.