खंडवा। दिवाली के नजदीक आते ही मिलावट करने वालों पर खाद्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2.5 क्विंटल मावा जब्त कर सैंपल जांच के लिया भेजा है.
खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, ढाई क्विंटल मावा किया जब्त, सैंपल जांच के लिए भेजे
दिवाली के नजदीक आते ही मिलावटी मावा मार्केट में आना शुरू हो जाता है, खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2.5 क्विंटल मावा जब्त किया है.
खाद्य विभाग ने मावा किया जब्त
खंडवा। दिवाली के नजदीक आते ही मिलावट करने वालों पर खाद्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. कलेक्टर के आदेश पर खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए 2.5 क्विंटल मावा जब्त कर सैंपल जांच के लिया भेजा है.
Intro:खंडवा - त्यौहार के नजदीक आते ही मांग व खपत के बढ़ते ही खाद्य सामग्रियों में मिलावट का दौर शुरू हो जाता है. इस पर शिकंजा कसने के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग ने कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आज बस स्टैंड के पास 250 किलो मावा जब्त किया हैं. विभाग के अधिकारी द्वारा मिलावट की आशंका होने के चलते नमूने लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया हैं.
Body:दरअसल आज सुबह खंडवा स्थित बस स्टैंड के पास से खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा 25-25 किलो की दस बोरी से कुल 250 किलो रतलामी मावा जब्त किया हैं. यह मावा रतलाम से हरदा भेजा जा रहा था. खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान 25-25 किलो की 10 डलिया ठेले पर मिली. मिलावट की आशंका के चलते कुल 250 किलो मावा जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.
Byte - आशुतोष मिश्रा , खाद्य विभाग
वहीं मावा व्यवसायी देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में मावा की अधिक खपत के चलते रतलाम से 250 किलो मावा बुलवाया हैं. व्यवसायी का कहना हैं कि मावा बिल्कुल शुद्ध हैं उसमें किसी तरह की कोई मिलावट नही हैं.
Byte - देवेंद्र उपाध्याय , व्यवसायी Conclusion:बहरहाल अब देखना होगा कि खाद्य विभाग की इस सख़्ती से मिलावट के कारोबार पर अंकुश लगता हैं या फिर यह कार्रवाई सिर्फ कागजों में रहती हैं.
Body:दरअसल आज सुबह खंडवा स्थित बस स्टैंड के पास से खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा 25-25 किलो की दस बोरी से कुल 250 किलो रतलामी मावा जब्त किया हैं. यह मावा रतलाम से हरदा भेजा जा रहा था. खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर निरीक्षण के दौरान 25-25 किलो की 10 डलिया ठेले पर मिली. मिलावट की आशंका के चलते कुल 250 किलो मावा जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजे हैं.
Byte - आशुतोष मिश्रा , खाद्य विभाग
वहीं मावा व्यवसायी देवेंद्र उपाध्याय ने बताया कि त्यौहारों के सीजन में मावा की अधिक खपत के चलते रतलाम से 250 किलो मावा बुलवाया हैं. व्यवसायी का कहना हैं कि मावा बिल्कुल शुद्ध हैं उसमें किसी तरह की कोई मिलावट नही हैं.
Byte - देवेंद्र उपाध्याय , व्यवसायी Conclusion:बहरहाल अब देखना होगा कि खाद्य विभाग की इस सख़्ती से मिलावट के कारोबार पर अंकुश लगता हैं या फिर यह कार्रवाई सिर्फ कागजों में रहती हैं.
Last Updated : Oct 16, 2019, 11:56 PM IST