खंडवा। इंदौर लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथो पकड़ा है. जिसमें उसने ऑटो चालक से प्लॉट के नामांतरण के एवज में तीन हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया.
500 रूपए घूस लेते धराया पटवारी, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई - पटवारी ने ऑटो चालक से मांगी रिश्वत
खंडवा में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को 500 रुपए की रिश्वत लेते हुए दबोचा है. पटवारी ने ऑटो चालक से प्लॉट के नामांतरण के एवज में तीन हजार रुपए की डिमांड की थी.
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
खंडवा। इंदौर लोकायुक्त टीम ने एक पटवारी को रंगे हाथो पकड़ा है. जिसमें उसने ऑटो चालक से प्लॉट के नामांतरण के एवज में तीन हजार रुपए की डिमांड की थी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया.
Intro:खंडवा - खंडवा के छैगांवमाखन हल्का पटवारी दिनेश जगताप को 500 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त इंदौर द्वारा पकड़ा गया है.पटवारी द्वारा फ़रियाफी से अपने प्लाट के नामांतरण करने के एवज में पटवारी 3000 की रिश्वत मांगी थी. इसके पहले उसने फ़रियाफी से ढाई हजार रुपए रिश्वत ली थी. Body:फरयादी शेख सद्दाम पिता शेख न्यादर ने बताया कि मेरे प्लाट का नामान्तरण करने के लिए पटवारी दिनेश जगताप द्वारा 3000 हजार रुपये की मांग की गई थी जिसकी तीन किस्तो में मैने देना था पहली दो क़िस्त मैने एक एक 1000 हजार की क़िस्त चुका था तीसरी क़िस्त में भी मुझे एक हजार देना था पर मेरे पास नही होने की वजह से तीसरी क़िस्त मैंने 500 की दी गई चौथी क़िस्त 500 के लिए पटवारी दिनेश जगताप काफी परेशान कर रहा था परेशान होकर मुझे लोकायुक्त को शिकायत करनी पड़ी.
Byte - सादिक , फरियादी Conclusion:लोकायुक्त इंदौर द्वारा यह कार्रवाई आज सुबह 11 बजे की गई. इसमें 500 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी कार्यवाही अभी भी चल रही है.
Byte - आशा सेजकर, निरीक्षक लोकायुक्त
Byte - सादिक , फरियादी Conclusion:लोकायुक्त इंदौर द्वारा यह कार्रवाई आज सुबह 11 बजे की गई. इसमें 500 की रिश्वत लेते पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है जिसकी कार्यवाही अभी भी चल रही है.
Byte - आशा सेजकर, निरीक्षक लोकायुक्त