खंडवा। जिले में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत कराने का मामला सामने आया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लक्ष्मण वर्मा की अदालत में बड़गांव माली के कोटवार बाल्या की दस्तावेज में सील, हस्ताक्षर और अतिरिक्त पेज पाए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है.
कोतवाली उपनिरीक्षक भुवन वास्कले ने बताया कि 4 फरवरी को आरोपी बाल्या हीरा की जमानत के लिए कोर्ट पहुंचा था. उसके दस्तावेज में अतिरिक्त पेज लगे हुए थे. खसरा नकल तो सही था. दस्तावेज पर सिंगोट के नायब तहसीलदार की सील लगी हुई थी, जबकि खंडवा तहसीलदार पर सील लगना था. दस्तावेज के पेज पर सीरियल नंबर भी गलत पाए गए थे. जज को संदेह होने पर मामले की जांच के लिए खंडवा तहसीलदार को दस्तावेज भेजा गया. जांच के दौरान पाया गया कि कोटवार ने दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ की है.
हनी ट्रैप मामले की महिला आरोपी के 15 मार्च को जिला कोर्ट में बयान
वहीं, थाना प्रभारी बीएल मंडलोइ ने बताया कि आरोपी कोटवार बाला पर केस दर्ज दर्ज कर लिया गया है, वहीं उसे मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, इस तरह से फर्जी तरीके से जमानत लेने में कोटवार से न्यायालय परिसर में घुमने वाले एक व्यक्ति ने संपर्क किया था.