खंडवा। कोतवाली थाने का घेराव और प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि धारा 188 सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज किया है. विदित हो कि ईद मिलादुन्नबी पर निकाले गए जुलूस में सर तन से जुदा के आपत्तिजनक नारे लगे थे. हिंदू संगठनों द्वारा विरोध कर शिकायत करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया गया था. इस मामले में कोतवाली पुलिस अमन नगर के चार मुस्लिम युवकों को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी.
युवकों को छोड़ने के बाद ही हटी भीड़ : इन युवकों को छुड़ाने के लिए परिवार की महिलाओं ने थाने में धरना दिया था. महिलाओं के आने के बाद बड़ी संख्या में थाने पर लोगों की भीड़ लग गई. थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया गया. चारों युवकों को छोड़ने के बाद ही थाने से भीड़ हटी थी. अब इस घटना को लेकर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है.