खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिले के आदिवासी क्षेत्र के ग्राम भगावा में दलित लड़की के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अरोप है कि गांव भगवा में जन्मष्ठामी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान पंडाल से निकलने पर दलित लड़की से साथ उच्च जाति के लोगों ने मारपीट की. उसे इतना पीटा कि उसकी पसली में गंभीर चोट आई है. शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्ष के 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. Atrocities On Dalit in Khandwa
नाचने की बात पर हुआ विवाद: भगवा गांव आदिवासी बहुल क्षेत्र में आता है. गांव का यह वीडियो 19 अगस्त जन्माष्टमी की रात का है. गांव में भीलट बाबा मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय दलित युवक लखन उस आयोजन में पहुंचा और डांस करने लगा. ग्रामीणों के मुताबिक लखन शराब के नशे में था इसलिए उसे वहां नाचने से मना किया गया. लेकिन इस बात पर लखन और अन्य पक्ष के बीच विवाद हो गया. इसी बीच लखन के परिवार वाले और उसकी 15 वर्षीय बेटी भी वहां आ गए भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. khandwa Dalit Girl Assaulted
मंदिर के सामने से गुजरने पर लड़की की पिटाई: इस मामले में लखन की बेटी प्रियंका कटारे ने आरोप लगाया कि ''मंदिर के सामने मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय में अपने घर जा रही थी, तब कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और कहा कि ये छोटी जाति की लड़की मंदिर के सामने हमारे कार्यक्रम में कैसे आ गई. इसी बात को लेकर उन्होंने मुझे जाति सूचक अपशब्द कहे और मारपीट की''.
दलित युवक के साथ मारपीट का मामला, चौकी प्रभारी ने दर्ज नहीं की शिकायत
पुलिस ने किया दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज: इस मामले को लेकर खालवा थाने के टीआई परसराम डाबर ने बताया कि ''दोनों पक्ष थाने आए थे. प्रियंका कटारे के साथ उमा पति कमल माली का विवाद हुआ था. प्रियंका ने आरोप लगाया है कि उमा बाई ने अपने परिवार के आठ लोगों के साथ उसे पीटा''. टीआई ने कहा कि ''9 लोगों पर एसटीएससी एक्ट ओर अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं दूसरी तरफ उमा बाई की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया''.
Atrocities On Dalit in Khandwa, khandwa Dalit Girl Assaulted, Khandwa Dalit Girl Assault video