ETV Bharat / state

Khandwa Double Murder Case: चोला चढ़ाने जा रहे 2 लोगों की निर्मम हत्या, एक की आंख निकाली, दूसरे को पत्थर से कुचला - खंडवा क्राइम न्यूज

खंडवा में डबल मर्डर की वारदात सामने आई है. हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे दो व्यक्तियों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. एक शव की आंखे निकाल ली गई थी, जबकि दूसरे का सिर पत्थर से कुचला था.

Khandwa Double Murder Case
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Feb 7, 2023, 4:49 PM IST

खंडवा। खालवा आदिवासी क्षेत्र ताल्याधड़ के जंगल में बेरहमी से दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे. हत्यारों ने घात लगाकर हमला किया, बल्लम और फरसे से हत्या कर दी. हत्यारों ने एक व्यक्ति की दाेनों आंखे बाहर निकाल ली. वहीं दूसरे का सिर पत्थर से कुचल दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. खालवा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है.

दो व्यक्तियों की हुई हत्या: मंगलवार को सुबह खालवा पुलिस को सूचना मिली की ताल्याधड़ के जंगल में दो व्यक्तियों के शव पड़े हुए हैं. दोनों के सिर में गंभीर चोट है. साथ ही आंख भी फोड़ दी गई है. इस सूचना के बाद खालवा टीआई गनपत कनेल पुलिस टीम को लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे. यहां देखा तो दो शव पड़े हुए थे. शव की शिनाख्त 40 वर्षीय बद्रीलाल यादव और 55 वर्षीय तुलसीराम यादव के रूप में हुई. दोनों ग्राम नामापुर के रहने वाले थे. हर मंगलवार की तरह ताल्याधड़ के जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे. सुबह करीब आठ बजे घात लगाकर बैठे हत्यारों ने दोनों फरसे और बल्लम से हमला कर दिया. दोनों के निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

Singrauli Murder News: प्रेमिका की शादी दूसरे जगह हुई तय तो प्रेमी ने कर दी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसपी पहुंचे घटनास्थल: घटना की जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय से एसपी विवेक सिंह घटनास्थल पहुंचे. यहां पहले से हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले और खालवा टीआई गणपत कनले मौजूद थे. एफएसएल अधिकारी के इंतजार में पुलिस ने घटनास्थल सील कर दिया. यहां पुलिस डॉग टीम भी पहुंची. डॉग की मदद से घटनास्थल पर सर्चिंग की गई. एसपी सिंह ने मृतकों के परिवार से घटना काे लेकर पूछताछ की है. जंगल में पुलिसकर्मी पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही हत्यारों को पता लगाने का प्रयास करने में लग गए. प्रारंभिक जांच में रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आई है.

नौकरी की तलाश कर रहे युवक का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

आंखे निकालकर सिर पत्थर से कुचला: हत्यारों ने बेरहमी से दोनों की हत्या की. हत्या करने के बाद ब्रदी की दोनों आंखे निकाल ली. बल्लम से आंखें निकालने की बात सामने आई है. इसी तरह से तुलसीराम की हत्या करने के बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर खालवा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. दो लोगों की हत्या की गई है. घटनास्थल पर कुछ साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

खंडवा। खालवा आदिवासी क्षेत्र ताल्याधड़ के जंगल में बेरहमी से दो लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है. दोनों जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे. हत्यारों ने घात लगाकर हमला किया, बल्लम और फरसे से हत्या कर दी. हत्यारों ने एक व्यक्ति की दाेनों आंखे बाहर निकाल ली. वहीं दूसरे का सिर पत्थर से कुचल दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. खालवा पुलिस द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है.

दो व्यक्तियों की हुई हत्या: मंगलवार को सुबह खालवा पुलिस को सूचना मिली की ताल्याधड़ के जंगल में दो व्यक्तियों के शव पड़े हुए हैं. दोनों के सिर में गंभीर चोट है. साथ ही आंख भी फोड़ दी गई है. इस सूचना के बाद खालवा टीआई गनपत कनेल पुलिस टीम को लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे. यहां देखा तो दो शव पड़े हुए थे. शव की शिनाख्त 40 वर्षीय बद्रीलाल यादव और 55 वर्षीय तुलसीराम यादव के रूप में हुई. दोनों ग्राम नामापुर के रहने वाले थे. हर मंगलवार की तरह ताल्याधड़ के जंगल में स्थित हनुमान मंदिर में चोला चढ़ाने जा रहे थे. सुबह करीब आठ बजे घात लगाकर बैठे हत्यारों ने दोनों फरसे और बल्लम से हमला कर दिया. दोनों के निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई.

Singrauli Murder News: प्रेमिका की शादी दूसरे जगह हुई तय तो प्रेमी ने कर दी प्रेमिका के मंगेतर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसपी पहुंचे घटनास्थल: घटना की जानकारी मिलने पर जिला मुख्यालय से एसपी विवेक सिंह घटनास्थल पहुंचे. यहां पहले से हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले और खालवा टीआई गणपत कनले मौजूद थे. एफएसएल अधिकारी के इंतजार में पुलिस ने घटनास्थल सील कर दिया. यहां पुलिस डॉग टीम भी पहुंची. डॉग की मदद से घटनास्थल पर सर्चिंग की गई. एसपी सिंह ने मृतकों के परिवार से घटना काे लेकर पूछताछ की है. जंगल में पुलिसकर्मी पर साक्ष्य जुटाने के साथ ही हत्यारों को पता लगाने का प्रयास करने में लग गए. प्रारंभिक जांच में रंजिश के चलते हत्या करने की बात सामने आई है.

नौकरी की तलाश कर रहे युवक का होटल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

आंखे निकालकर सिर पत्थर से कुचला: हत्यारों ने बेरहमी से दोनों की हत्या की. हत्या करने के बाद ब्रदी की दोनों आंखे निकाल ली. बल्लम से आंखें निकालने की बात सामने आई है. इसी तरह से तुलसीराम की हत्या करने के बाद उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया. इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर खालवा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है. दो लोगों की हत्या की गई है. घटनास्थल पर कुछ साक्ष्य मिले हैं. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.