खंडवा। जादु टोने के नाम पर युवक को घसीट-घसीट कर पीटने वाले मरकाम बाबा पर आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ही लिया है. बाबा की बर्बरता का वीडियो वायरल होने के पांच दिन बाद पुलिस ने शुक्रवार को रात में कार्रवाई की. केस दर्ज करने की जानकारी मिलने के बाद बाबा अपने ठिकाने से फरार हो गया. case registered against markam baba in khandwa, markam baba beat man video viral
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो: पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम जुनापानी में रहने वाले गोपाल के साथ मारपीट करने वाले मरकाम बाबा का वीडियो दो अक्टूबर को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियों में बाबा गोपाल को बेहरमी से पीटता हुआ नजर आ रहा था. कभी बाल पकड़कर घसीटता तो कभी उसके सीने पर लात रख देता. हाथ मुक्कों से भी जमकर पीटता नजर आया. दरअसल गोपाल पर जादू टोना करने की शंका के चलते परिवार के लोग उसे मरकाम बाबा के पास ले गए थे, लेकिन यहां झाड़ फुंक के नाम पर बाबा ने जो किया उसे देख लोगों की रूह तक कांप गई थी. घटना के करीब पांच दिन बाद शुक्रवार को पिपलौद थाने में बाबा की शिकायत की गई.
फिल्मी अंदाज में सरेराह महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
पिपलौद थाना प्रभारी बलजीत सिंह बिसेन ने बताया कि गोपाल और उसके भाई ने थाने में मरकाम बाबा की शिकायत की. शिकायत के आधार पर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपित बाबा की तलाश की जा रही है, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. (case registered against markam baba in khandwa) (markam baba beat man video viral)