खंडवा। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-election) के महासंग्राम में मतदाताओं ने अपने मतों की आहुति डालना शुरू कर दिया है. इस महायज्ञ में कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी (Congress candidate Rajnarayan Singh Purani) ने भी मतदान किया. इस दौरान राजनारायण सिंह की पत्नी ने भी वोट डाला. उन्होंने पुरनी के बूथ क्रमांक 193 में पहुंच कर अपना वोट डाला. मतदान के बाद वे पोलिंग बूथों का जायजा लेने के लिए निकले. पुरनी के अलावा उनके क्षेत्र के मतदान केंद्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में वह मतदान की जानकारी ले रहे है.
कौन है कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह पुरनी?
69 वर्षीय ठाकुर राजनारायण सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, जो 3 बार मांधाता विधानसभा क्षेत्र से विधायक हर चुके है. वे सन 1998 से लेकर 2008 तक लगातार इस क्षेत्र से विधायक बने है. ठाकुर राजनारायण सिंह कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के सबसे करीबी माने जाते है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और बुरहानपुर के निर्दलिय विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर के साथ मिलकर वे चुनाव में अपनी जीत तय मान कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह के पास खंडवा के अलावा इंदौर, भोपाल में भी जमीन हैं. उनकी पत्नी के पास चांदी- 2200 ग्राम- मूल्य 12.25 लाख और सोना-190 ग्राम कीमत 5.60 लाख का है.
Jobat By-Election 2021: बीजेपी प्रत्याशी ने सबसे पहले किया मतदान, पूजा-पाठ कर लगाया विजय तिलक
महंगाई और वोट फॉर लोकल के दम पर जीत का दावा
कांग्रेस प्रत्याशी ठाकुर राजनारायण सिंह ने अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. प्रचार में राजनारायण सिंह और कांग्रेस नेताओं ने सभी जगह महंगाई का मुद्दा उठाया है. पेट्राेल, डीजल और रसोई गैस के महंगे दामों पर उन्होंने जनता से वोट मांगे हैं.राजनारायण सिंह की ठाकुर और गुर्जर समाज में अच्छी पकड़ है. कांग्रेस ने इस चुनाव में वोट फॉर लोकल यानी कि खंडवा के प्रत्याशी को जीताने का मुद्दा भी उठाया था, इसलिए कांग्रेस भी अपनी जीत का दावा कर रही है.