खंडवा। इंदौर इच्छापुर हाइवे पर रोशिया फाटे के पास स्लीपर कोच बस और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गये हैं. देशगावं चौकी पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस भिड़ंत में ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
"घटना रात करीब दो से तीन बजे के बीच की है. ट्रक क्रमांक एमपी 07- एचबी- 5835 बुरहानपुर से केला भरकर इंदौर की और जा रहा था. बस क्रमांक एमपी 09- एफए-5205 इंदौर से अमरावती जा रही थी. रोशिया फाटे के पास दोनों की आमने सामने की भिड़ंत हुई है. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई है, हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी. इधर, बस में 29 सवारियां थीं, इसमें से 20 से अधिक लोग दुर्घटना में घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ".
राजू पाटिल, चौकी प्रभारी, देशगावं
ओवर टेक करने से हुआ हादसा
बस में सवार खंडवा निवासी विजय इंगे ने बताया कि वह ड्राइवर के केबिन में बैठा हुआ था. केबिन में अन्य सवारी भी बैठी थीं. ड्राइवर बस को तेज गति से चलाकर ओवर टेक कर रहा था. ड्राइवर को ओवर टेक करने से रोका लेकिन वह नही माना और बस ट्रक से टकरा गई. (Khandwa Accident)(Khandwa Bus Truck collision )