ETV Bharat / state

Khandwa Accident: डिवाइडर से टकराई बाइक, हवा में उछलकर गिरा युवक, मौत - khandwa road accident

खंडवा जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गया. मौके पर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वह बाइक पर पीछे बैठा था. हवा में उछलकर जमीन पर गिर पड़ा. वह खड़ा भी हुआ, लेकिन अंदरूनी चोट के कारण दम तोड़ दिया.

khandwa road accident
खंडवा सड़क हादसा
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 10:15 PM IST

मौत का लाइव वीडियो

खंडवा। गंज बाजार चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार की डिवाइडर से टकरा कर मौत हो गई. वह बाइक चालक के पिछे बैठा था. डिवाइडर से टकराने के बाद वह पिछे से उछलकर सामने आकर गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. कुछ पल में बाइक सवार की मौत हो गई. शरीर में अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत होने की बात सामने आई है. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

उछलकर गिरा निचे: बुधवार को दोपहर करीब 2:25 मिनट गंज बाजार चौराहे की यह घटना है. दुबे कालोनी निवासी 20 वर्षीय सरफराज पुत्र शाहीद खान तेज बाइक पर अपने दोस्त के साथ सवार था. बाइक दोस्त चला रहा था. बजरंग चौक से कुछ ही दुर आगे गंज बाजार चौराहे पर सरफराज की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से सटाकर रखे हुए ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड्स से टकरा गई. इस भयानक टक्कर से वह बाइक से उछलकर निचे गिर गया.

शरीर में अंदरूनी चोट: अचानक हुए इस घटना को देखकर लोग उसे उठाने के लिए आगे आए. इस दौरान सरफराज खुद उठकर खड़ा हो गया, लेकिन कुछ ही देर में वह गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में घायल उसके दोस्त को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव को डायल 100 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है.

MP Accidents News: हादसों का बुधवार, अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौ

अतिक्रमण बन रहा हादसों का कारण:बजरंग चौक से जलेबी चौक के बीच वाहनों क आवाजाही गंज बाजार चौराहे से होती है, लेकिन गंज बाजार से जलेबी चौक के बीच सड़क पर दस फीट तक अतिक्रमण है. यहां लोहे के टीन, पेटियां, लोहे के एंगल और फर्नीचर की दर्जनों दुकानें है. इन व्यवसायियों ने अतिक्रमण कर सड़क पर ही सामान पटक रखा है. ऐसे में 20 फीट की सड़क 10 फीट से भी कम की होकर रह गई है. इसके साथ ही दुकानों के आगे ठेले और लोडिंग आटो खड़े रहते है। दुर्घटना होने की यह भी एक वजह है.

मौत का लाइव वीडियो

खंडवा। गंज बाजार चौराहे के पास तेज रफ्तार बाइक सवार की डिवाइडर से टकरा कर मौत हो गई. वह बाइक चालक के पिछे बैठा था. डिवाइडर से टकराने के बाद वह पिछे से उछलकर सामने आकर गिर पड़ा. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. कुछ पल में बाइक सवार की मौत हो गई. शरीर में अंदरूनी चोट लगने से उसकी मौत होने की बात सामने आई है. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक भी घायल हुआ है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.

उछलकर गिरा निचे: बुधवार को दोपहर करीब 2:25 मिनट गंज बाजार चौराहे की यह घटना है. दुबे कालोनी निवासी 20 वर्षीय सरफराज पुत्र शाहीद खान तेज बाइक पर अपने दोस्त के साथ सवार था. बाइक दोस्त चला रहा था. बजरंग चौक से कुछ ही दुर आगे गंज बाजार चौराहे पर सरफराज की तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से सटाकर रखे हुए ट्रैफिक पुलिस के बैरिकेड्स से टकरा गई. इस भयानक टक्कर से वह बाइक से उछलकर निचे गिर गया.

शरीर में अंदरूनी चोट: अचानक हुए इस घटना को देखकर लोग उसे उठाने के लिए आगे आए. इस दौरान सरफराज खुद उठकर खड़ा हो गया, लेकिन कुछ ही देर में वह गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में घायल उसके दोस्त को लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतक के शव को डायल 100 वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है.

MP Accidents News: हादसों का बुधवार, अलग-अलग घटनाओं में 11 की मौ

अतिक्रमण बन रहा हादसों का कारण:बजरंग चौक से जलेबी चौक के बीच वाहनों क आवाजाही गंज बाजार चौराहे से होती है, लेकिन गंज बाजार से जलेबी चौक के बीच सड़क पर दस फीट तक अतिक्रमण है. यहां लोहे के टीन, पेटियां, लोहे के एंगल और फर्नीचर की दर्जनों दुकानें है. इन व्यवसायियों ने अतिक्रमण कर सड़क पर ही सामान पटक रखा है. ऐसे में 20 फीट की सड़क 10 फीट से भी कम की होकर रह गई है. इसके साथ ही दुकानों के आगे ठेले और लोडिंग आटो खड़े रहते है। दुर्घटना होने की यह भी एक वजह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.