ETV Bharat / state

Khandwa Accident News: खंडवा में दर्दनाक सड़क हादसा, चलती कार में डंपर की टक्कर से 5 लोगों की मौत - डंपर और कार की सीधी टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

Truck Collision In Khandwa: बीती रात खंडवा में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. दरअसल ये हादसा डंपर और कार की भीषण टक्कर से हुआ, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Khandwa Accident News
खंडवा में डंपर और कार की सीधी टक्‍कर
author img

By

Published : Aug 18, 2023, 11:30 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 1:10 PM IST

डंपर और कार की सीधी टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

खंडवा। सनावद पुनासा मार्ग पर दौलतपुरा फाटे के पास आर्टिका कार और डंपर की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ. मृतक खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र के निवासी है. दरअसल कसरावद क्षेत्र के रहने वाले पांचों युवक पूनासा आये थे, यहां अपने व्यवसाय को लेकर परिचित और रिश्तेदारों से मिलने के बाद पांचों गुरुवार रात वापस लौट रहे थे. तभी रात करीब दो से तीन बजे के बीच पूनासा सनावद मार्ग पर उनकी कार एमपी 09 डब्लू जी 0293 को सामने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी.

अधिक गति के कारण हुआ हादसा: बताया जाता है कि हादसे के वक्त दोनों ही वाहनों की गति अधिक थी, इस कारण ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 40 वर्षीय भारत पिता चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पिता तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पिता ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पिता चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पिता अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई.

Read More:

जांच में जुटी पुलिस: हादसे की जानकारी लगने पर नर्मदानगर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को रात में पुनासा अस्पताल भेजा गया, जहां आज शुक्रवार सुबह युवकों के परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शवों को कसरावद रवाना कर दिया गया है. फिलहाल पुनासा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

डंपर और कार की सीधी टक्‍कर में 5 लोगों की मौत

खंडवा। सनावद पुनासा मार्ग पर दौलतपुरा फाटे के पास आर्टिका कार और डंपर की भीषण टक्कर में पांच युवकों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 2 से 3 बजे के बीच हुआ. मृतक खरगोन जिले के कसरावद क्षेत्र के निवासी है. दरअसल कसरावद क्षेत्र के रहने वाले पांचों युवक पूनासा आये थे, यहां अपने व्यवसाय को लेकर परिचित और रिश्तेदारों से मिलने के बाद पांचों गुरुवार रात वापस लौट रहे थे. तभी रात करीब दो से तीन बजे के बीच पूनासा सनावद मार्ग पर उनकी कार एमपी 09 डब्लू जी 0293 को सामने से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी.

अधिक गति के कारण हुआ हादसा: बताया जाता है कि हादसे के वक्त दोनों ही वाहनों की गति अधिक थी, इस कारण ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार 40 वर्षीय भारत पिता चिंताराम निवासी काकरिया थाना कसरावद, 36 वर्षीय अलकेश पिता तुलसीराम निवासी दोंगांवा थाना कसरावद, 26 वर्षीय मनीष पिता ताराचंद वर्मा निवासी दोंगांवा थाना, 36 वर्षीय पुखराज पिता चरणदास नामदेव निवासी दोंगावा और 23 वर्षीय आदित्य पिता अमित शर्मा निवासी राम मंदिर चौक कसरावद की मौके पर ही मौत हो गई.

Read More:

जांच में जुटी पुलिस: हादसे की जानकारी लगने पर नर्मदानगर थाने से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शवों को रात में पुनासा अस्पताल भेजा गया, जहां आज शुक्रवार सुबह युवकों के परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर शवों को कसरावद रवाना कर दिया गया है. फिलहाल पुनासा पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.

Last Updated : Aug 18, 2023, 1:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.