खंडवा। हरसूद कृषि उपज मंडी में बाबू ने व्यापारी से फर्म का लाइसेंस नवीनीकरण कराने के एवज में 3 हजार की रिश्वत मांगी. वहीं इंदौर लोकायुक्त ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
ये भी पढ़ें- फरार भू-माफिया चंपू अजमेरा नेपाल में गिरफ्तार, इंदौर लाकर क्राइम ब्रांच करेगी पूछताछ
मामला खालवा तलसील के सांवली खेड़ा गांव का है, जहां के निवासी मांगीलाल राठौर ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी. शिकायत में किसान ने बताया था कि सांवलीखेड़ा में उनकी मनीष ट्रेडर्स नाम से फर्म है. उन्होंने उस दुकान के लाइसेंस का नवीनीकरण कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. इसके बाद हरसूद मंडी में कार्यरत बाबू आत्माराम भोरगा ने लाइसेंस रजिस्टर में एंट्री करने के नाम पर तीन हजार रूपयों की रिश्वत मांगी. वहीं आवेदक मांगीलाल की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबू आत्माराम भोरगा को उसके कार्यालयीन कक्ष से तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा.