ETV Bharat / state

खंडवा में भारी बारिश, ओंकारेश्वर और इंदिरा सागर बांध के कई गेट खोले गए - नर्मदा नदी खतरे के निशान पर

खंडवा जिले में बारिश का दौर जारी है. जहां मांधाता क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोल दिए गए हैं. प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी कर दिया है.

Heavy rains in khandwa
खण्डवा में भारी बारिश
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 5:40 PM IST

खंडवा। खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम और तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिले के मांधाता क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मांधाता क्षेत्र में ओंकारेश्वर नदी पर इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध में फिलहाल भारी जल स्तर देखा जा रहा है. इसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है.

जिले में लगातार बारिश के चलते ओंकारेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जहां एक और इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 261.26 मीटर तक पहुंच गया है. इसके जलस्तर की कुल सीमा 262.13 मीटर है. वहीं यहां 12 गेट को 7 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है, जिसमें से लगभग 18 हजार 720 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आठ टरबाईन से लगभग हजार मेगावाट बिजली बनाई जा रही है. जिससे लगभग 1840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं शाम तक इस बांध के शेष 8 गेटों को डेढ़ मीटर तक खोला जाएगा. जिससे लगभग 21,700 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की आशंका है.

वहीं दूसरी ओर ओंकारेश्वर बांध के 23 में से में से 21 गेट खोले जा चुके हैं. जिसमें से लगभग 12 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसका अधिकतम जलस्तर 196.60 मीटर है जो फिलहाल 195.60 तक पहुंच गया है. इससे क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में जलभराव देखा जा रहा है. वहीं सभी घाट भी जलमग्न हैं. घाटों के पास से सभी दुकानों को हटा दिया गया है.

इधर इंदौर इच्छापुर हाइवे नर्मदा नदी पर बने पुल से भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है और फिलहाल छोटे वाहनों को ही पुल से गुजरने की अनुमति दी जा रही हैं. मौसम विभाग प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें खंडवा जिले को भी ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है.

खंडवा। खंडवा जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यम और तेज बारिश का सिलसिला जारी है. जिले के मांधाता क्षेत्र में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. मांधाता क्षेत्र में ओंकारेश्वर नदी पर इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध में फिलहाल भारी जल स्तर देखा जा रहा है. इसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है.

जिले में लगातार बारिश के चलते ओंकारेश्वर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जहां एक और इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 261.26 मीटर तक पहुंच गया है. इसके जलस्तर की कुल सीमा 262.13 मीटर है. वहीं यहां 12 गेट को 7 मीटर ऊंचाई तक खोला गया है, जिसमें से लगभग 18 हजार 720 क्यूसेक पानी लगातार छोड़ा जा रहा है. इसके साथ ही आठ टरबाईन से लगभग हजार मेगावाट बिजली बनाई जा रही है. जिससे लगभग 1840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. वहीं शाम तक इस बांध के शेष 8 गेटों को डेढ़ मीटर तक खोला जाएगा. जिससे लगभग 21,700 क्यूसेक पानी छोड़े जाने की आशंका है.

वहीं दूसरी ओर ओंकारेश्वर बांध के 23 में से में से 21 गेट खोले जा चुके हैं. जिसमें से लगभग 12 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसका अधिकतम जलस्तर 196.60 मीटर है जो फिलहाल 195.60 तक पहुंच गया है. इससे क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने से निचले क्षेत्रों में जलभराव देखा जा रहा है. वहीं सभी घाट भी जलमग्न हैं. घाटों के पास से सभी दुकानों को हटा दिया गया है.

इधर इंदौर इच्छापुर हाइवे नर्मदा नदी पर बने पुल से भारी वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया है और फिलहाल छोटे वाहनों को ही पुल से गुजरने की अनुमति दी जा रही हैं. मौसम विभाग प्रदेश के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसमें खंडवा जिले को भी ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.