खंडवा। सोमवार को देशभर में भगवान गणेश की स्थापना धूमधाम से हुई. वहीं खंडवा के पंधाना में भी गणेश उत्सव की धूम देखी जा रही है. पूरे दिन लोग प्रतिमा खरीदने पहुंचे. साथ ही प्रतिमाओं को घर और पंडालों में ले जाने का सिलसिला चलता रहा.
बता दें कि पास के गांव से भी लोग भारी संख्या में प्रतिमाओं को खरीदने पंहुचे. भगवान गणेश की प्रतिमाओं के साथ-साथ पूजा और साज-श्रृंगार के सामान की भी खासी बिक्री हुई. गौरतलब है कि हर साल की तरह इस साल भी खंडवा में रामराज्य ग्रुप ने शहर के चौक बाजार में आकर्षक प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की. वहीं आकर्षक झांकियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.