खंडवा। जिला अस्पताल डायलिसिस यूनिट में आग लगने से हड़कंप मच गया. अचानक धुआं और आग की लपट देख स्टाफ और मरीज के परिजनों में अफरा तफरी मच गई. घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस दमकल दस्ते के साथ अस्पताल पहुंची. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. बुधवार को जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. डॉ. आलोक भूषण ने बताया कि आग को बुझा लिया गया. यूनिट में दो मरीज थे. जिनका डायलिसिस चल रहा था. आग लगने के बाद उन्हें सकुशल बाहर निकाला गया.
कैसे हुई घटना: सिविल सर्जन डॉ. ओपी जुगतावत ने बताया कि "पंखे से बिजली के तार चिपक गए थे. इससे आग लग गई थी. कोई जनहानि नहीं हुई है. ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और डॉक्टर की सजगता से कोई बड़ी घटना नहीं हुई. डायलिसिस यूनिट के पास ही आईसीयू यूनिट है. अचानक लगी आग से आईसीयू यूनिट में भी हड़कंप की स्थिति रही. इस पूरी घटना से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई है. हाल ही डायलिसिस यूनिट की अपग्रेड किया गया है. लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद इस तरह की घटना हुई है.
Also Read: ये भी पढ़ें |
अस्पताल प्रशासन ने हालातों का लिया जायजा: दमकल दस्ते की सजगता के चलते समय पर आग पर काबू पा लिया, वरना पास ही में आईसीयू यूनिट बनी हुई थी. जो आग की चपेट में आ सकती थी. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और आज एक बड़ा हादसा टल गया. आग लगने की सूचना के बाद सिविल सर्जन और डॉक्टर्स भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.