खंडवा। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी पर विधायक निधि में कमीशनखोरी का आरोप लगाने वाले भाजपा विधायक राम दांगोरे के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. दांगोरे पर जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें विधायक पर शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाने का आरोप है. वहीं पंधाना विधायक राम दांगोरे ने भी घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, पंधाना विधायक राम दांगोरे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के कार्यालय पहुंचे और वहां धरना दिया. इस दौरान दांगोरे ने विभाग के अधिकारियों पर विधायक निधि का पैसा रिलीज करने के एवज में कमीशनखोरी करने का आरोप लगाया है, जिसे अधिकारी ने खारिज करते हुए विधायक निधि के कुल 1 करोड़ 85 लाख राशि में से एक करोड़ 84 लाख 41 हजार 654 रुपए स्वीकृत होने की बात कही थी. लेकिन विधायक अपनी बात पर अड़े रहे. जिसके बाद अधिकारियों ने विधायक पर शासकीय कार्य में बाधा और अभद्रता करने के आरोप में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया है.
पूरे मामले में सीएसपी ललित गठरे ने कहा कि, जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी आरडी जरहा ने कोतवाली थाने में विधायक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है.