खंडवा। बारिश के चलते किसानों की फसलों पर इल्लियों का प्रकोप छाया हुआ है. इसके लिए कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में वैज्ञानिकों ने किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के विषय में चर्चा की. जिसके बाद दल बनाकर खेतों का निरीक्षण भी किया.
फसलों में लग रही इल्लियां, किसानों की मदद के लिए पहुंचे कृषि वैज्ञानिक - कृषि वैज्ञानिक खेतों का निरीक्षण कर रहे
खंडवा जिले में फसलों पर इल्लियों के प्रकोप से परेशान किसानों की समस्या का निराकरण करने के लिए कृषि वैज्ञानिक खेतों का निरीक्षण कर रहे है. जिसके बाद किसानों को उचित सलाह भी दे रहे है.
किसानों की मदद के लिए पहुंचे कृषि वैज्ञानिक
खंडवा। बारिश के चलते किसानों की फसलों पर इल्लियों का प्रकोप छाया हुआ है. इसके लिए कृषि विभाग और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक में वैज्ञानिकों ने किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने के विषय में चर्चा की. जिसके बाद दल बनाकर खेतों का निरीक्षण भी किया.
Intro:खंडवा - जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद अब किसानों की फसलों पर इल्लियों का प्रकोप छा गया है आर्मी वर्म नाम की इल्ली मक्का की फसल को नष्ट कर रही है. जिले के कृषि विभाग के साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने आपात बैठक बुलाकर किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने की कवायद शुरू कर दी हैं.
Body:अतिवर्षा से जहां कई किसानों के चेहरे पर मुस्कान ल दी हैं तो वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो जिले में लगातार हो रही बारिश से बहुत परेशान हैं. खंडवा जिले के किसानों पर वर्तमान में दोहरी मार पड़ रही है एक ओर जहां लगातार बरसात के कारण खेतो में पानी भर रहा है वंही आर्मी वर्म नामक काली इल्ली का प्रकोप भी फसलों को उजाड़ रहा है इस इल्ली का जैसा नाम है वैसा ही इसका काम भी है आर्मी वर्म इल्ली की खुद की एक सेना है जो एक साथ किसान के खेत मे खड़ी फसलों को खत्म कर रही हैं. इस इल्ली प्रकोप ऐसा कि जिस खेत में पंहुची वहां की हरी भरी लहलहाती मक्का की फसल को पूरी तरह चट कर गई है। कई किसानों की सैकड़ो हेक्टयर भूमि पर लगी हुई मक्का की फसल इस इल्ली के प्रकोप से नष्ट होने की कगार पर पंहुच गई है.
Byte 1 - उमेश जायसवाल, किसान
यह इलिया किसानों की महेनत को किस तरह खाक में मिलाने को अतुर है यह इलिया नही जैसे किसानों की दुश्मन हो. किसान दिनरात मेहनत करके फसलों को उगाता हैं और उनकी देखरेख करता है पर इस इल्ली रूपी प्रकोप किसानों की मेहनत को बट्टा लगा रही है
Byte - डॉ. ऋषिकेश मंडलोई, वरिष्ठ अनुसंधान
भगवंतराव कृषि महाविद्यालय
लगातार खेतों में खड़ी मक्का की फसल खराब होने की सूचनाओ के प्राप्त होने पर कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों ने दल बना कर अत्यधिक प्रभाव वाले क्षेत्रों में जाकर मोके पर निरीक्षण किया वही किसानों को इसके प्रकोप से निपटने के उपाय भी बताए जा रहे है. जिले के पंधाना ब्लॉक अंतर्गत आनेवाले गुड़ी खेड़ा के किसानों के खेतों में फसलों का जायजा लेने पंहुचे कृषि वैज्ञानिक और कृषि विभाग के अधिकारी भी इस इल्ली के प्रकोप को देखकर आश्चर्य चकित रह गए है उन्होंने किसानों को इस इल्ली से बचाव के लिए रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग के अलावा प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है.
Byte 2 - आर.एस. गुप्ता उपसंचालक कृषि विभागConclusion:किसानों की फसलों पर आए इस इल्ली संकट ने पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की कमर तोड़कर रख दी है किसानों को जिस मक्का फसल से लाखों की आय की उम्मीद थी वहीं अब लागत निकलना भी मुश्किल दिखाई दे रही है अब किसानों को सरकार से उम्मीद है कि इस आपदा के समय सरकार मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करेगी
Body:अतिवर्षा से जहां कई किसानों के चेहरे पर मुस्कान ल दी हैं तो वहीं कुछ किसान ऐसे भी हैं जो जिले में लगातार हो रही बारिश से बहुत परेशान हैं. खंडवा जिले के किसानों पर वर्तमान में दोहरी मार पड़ रही है एक ओर जहां लगातार बरसात के कारण खेतो में पानी भर रहा है वंही आर्मी वर्म नामक काली इल्ली का प्रकोप भी फसलों को उजाड़ रहा है इस इल्ली का जैसा नाम है वैसा ही इसका काम भी है आर्मी वर्म इल्ली की खुद की एक सेना है जो एक साथ किसान के खेत मे खड़ी फसलों को खत्म कर रही हैं. इस इल्ली प्रकोप ऐसा कि जिस खेत में पंहुची वहां की हरी भरी लहलहाती मक्का की फसल को पूरी तरह चट कर गई है। कई किसानों की सैकड़ो हेक्टयर भूमि पर लगी हुई मक्का की फसल इस इल्ली के प्रकोप से नष्ट होने की कगार पर पंहुच गई है.
Byte 1 - उमेश जायसवाल, किसान
यह इलिया किसानों की महेनत को किस तरह खाक में मिलाने को अतुर है यह इलिया नही जैसे किसानों की दुश्मन हो. किसान दिनरात मेहनत करके फसलों को उगाता हैं और उनकी देखरेख करता है पर इस इल्ली रूपी प्रकोप किसानों की मेहनत को बट्टा लगा रही है
Byte - डॉ. ऋषिकेश मंडलोई, वरिष्ठ अनुसंधान
भगवंतराव कृषि महाविद्यालय
लगातार खेतों में खड़ी मक्का की फसल खराब होने की सूचनाओ के प्राप्त होने पर कृषि विभाग और कृषि वैज्ञानिकों ने दल बना कर अत्यधिक प्रभाव वाले क्षेत्रों में जाकर मोके पर निरीक्षण किया वही किसानों को इसके प्रकोप से निपटने के उपाय भी बताए जा रहे है. जिले के पंधाना ब्लॉक अंतर्गत आनेवाले गुड़ी खेड़ा के किसानों के खेतों में फसलों का जायजा लेने पंहुचे कृषि वैज्ञानिक और कृषि विभाग के अधिकारी भी इस इल्ली के प्रकोप को देखकर आश्चर्य चकित रह गए है उन्होंने किसानों को इस इल्ली से बचाव के लिए रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग के अलावा प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है.
Byte 2 - आर.एस. गुप्ता उपसंचालक कृषि विभागConclusion:किसानों की फसलों पर आए इस इल्ली संकट ने पहले से ही कर्ज के बोझ तले दबे किसानों की कमर तोड़कर रख दी है किसानों को जिस मक्का फसल से लाखों की आय की उम्मीद थी वहीं अब लागत निकलना भी मुश्किल दिखाई दे रही है अब किसानों को सरकार से उम्मीद है कि इस आपदा के समय सरकार मुआवजा देकर नुकसान की भरपाई करेगी