खंडवा। बिजली विभाग द्वारा किसान को 40 हजार का बिल थमाया गया, उसका भुगतान नहीं करने के कारण बिजली कनेक्शन काट दिया गया. वहीं किसान का कहना है कि जो 40 हजार रूपए का बिल उसे दिया गया है. वो उसका नहीं है उसमें जो जानकारी दी गई है वो उसकी नहीं है. किसान का कहना है कि जो उसका बिल है उसे उसने चुका दिया हैं.
दरअसल जिले के गांधवा के किसान सचिन पाटीदार अपने मामा महेंद्र रामधर पाटीदार के नाम से 40 हजार का बिल लेकर बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि यह भारी भरकम बिल उनका नहीं है. उसकी जानकारी निकालने पर पता चला कि उनका अक्टूबर माह का बिल 2791 रूपए था, जिसका उन्होंने भुगतान कर दिया है.
किसान ने कहा कि गांधवा के कनिष्ठ यंत्री जेएल पाटीदार ने उनका कनेक्शन यह कहकर काट दिया है कि उनका 40 हजार रूपए का बिल बकाया है, जो उन्होंने भरा नहीं है इसलिए उनका कनेक्शन काट रहे हैं. कनेक्शन काटे लगभग एक सप्ताह का समय हो गया हैं. ऐसे में सिंचाई नहीं कर पाने से उनकी प्याज और गेहूं की फसल खराब हो रही है. किसान ने गांधवा के कनिष्ठ यंत्री जे एल पाटीदार पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
वहीं अधीक्षण अभियंता एसआर सैमिल ने कहा कि किसान का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं. फ़िलहाल किसान का कनेक्शन जोड़ने के निर्देश भी दिए हैं.