ETV Bharat / state

खंडवा में टकराव की आहट, औवेसी के रिट्वीट से गरमाया मामला, दोनों समुदायों ने दी चेतावनी

खंडवा में दो समुदायों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है (dispute between hindu and muslim). बुधवार को जहां हिंदू जागरण मंच ने पुलिस कार्यालय का घेराव कर आधे घंटे का वक्त मांगा तो वहीं गरुवार को शहर के 200 से ज्यादा मुस्लिम लोगों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर इस बयान के खिलाफ ज्ञापन दिया, साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि वक्त बताएगा क्या होगा. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को असदुद्दीन ओवैसी ने रिट्वीट कर और गर्मा दिया है.

dispute between hindu and muslim
खंडवा में टकराव की आहट
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 9:18 PM IST

खंडवा। एमपी में आए दिन हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें सामने आती रहती है. वहीं अब खंडवा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद से भड़काऊ बयानों का दौर जारी है (dispute between hindu and muslim). जिले में सीएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए हिंदू जागरण मंच ने कहा कि आधे घंटे के लिए पुलिस को हटा दो हम देख लेंगे. हिंदू जागरण मंच का यह बयान काफी वायरल हो रहा है. वहीं इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश है. हिंदू मंच के बाद मुस्लिम समाज के शहर काजी के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने भी हिंदू नेता के आधे घंटे वाले बयान पर कहा कि वक्त बताएगा क्या होगा. वहीं इस मामले पर सियासत तब और गरमाती हुई नजर आ रही जब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक आरिफ चौधरी के ट्वीट को रिट्वीट किया (owaisi retweet of muslim leader).

एसपी ऑफिस पहुंचे 200 से ज्यादा मुस्लिम: गुरुवार को मुस्लिम समाज के शहर काजी सय्यैद निसार अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम पटेल, अकरम जाटू, हजरत खानशाहवली वार्ड पार्षद शब्बीर कादरी, कहारवाड़ी वार्ड पार्षद अशफाक सिगड़, अहमद पटेल सहित 200 से अधिक मुस्लिम समाज के युवक एसपी कार्यालय पहुंचे. स्टेडियम में एकत्रित होने के बाद यहां सभी लाेग दो पहिया वाहनों से एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी विवेक सिंह को ज्ञापन सौंप (muslims gave memorandum to sp in khandwa) कर हिंदू जागरण मंच के नेता पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की.

हिंदू जागरण मंच का बयान

शहर काजी बोले वक्त बताएगा क्या होगा: शहर काजी ने कहा कि हम सभी लोग सर्व मुस्लिम समाज की ओर से एसपी कार्यालय आए हैं. बुधवार को हिंदू संगठनों ने सीएसपी कार्यालय का घेराव किया था. यहां पुलिस के विरोध में आपत्तिजनक नारे लगाए गए. साथ ही एक हिंदू नेता ने कहा कि आधे घंटे के लिए पुलिस हटा लो हम इन लोगों से निपट लेगें. इस घटना की हम निंदा करते हैं. खाकी वर्दी को लेकर भी नारे लगाए गए. शहर काजी ने कहा कि हमने मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. इससे की आने वाले वक्त में हमारा शहर अमन और शांती का टापू बना रहे. रही बात आधे घंटे की, तो आधे घंटे की बात तो छोड़ो साहब अल्लाह की मदद हमारे साथ है वक्त बताएगा क्या होगा.

शहर काजी की चेतावनी

Khargone Violence: दंगे में 12 साल के लड़के को नोटिस, जमीयत उलेमा ने लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप

एसपी ने कहा मामले की होगी जांच: एसपी विवके सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को सीएसपी कार्यालय के बाहर कुछ लाेग एक विषय को लेकर जमा हुए थे. उन्होंने आपत्तीजनक बातें की है. इसमें कार्रवाई करने के लिए उन्होंने ज्ञापन दिया है. नारे लगाने और बयान का वीडियो भी दिया है. उनका कहना है कि इससे कहीं न कहीं साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है. ज्ञापन ले लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • आखिर किस तरह की धमकी दी जा रही है आधे घंटे की मुस्लामनो को खत्म करने कि पुलिस अधिकारी क्या कर रहे खंडवा को आग के हवाले करना चाहते है कुछ संगठन के लोग और पुलिस सब देख रही है क्या करेंगे अब खंडवा पुलिस प्रशासन। 🤔@asadowaisi pic.twitter.com/nVKXll9vA1

    — आरिफ चौधरी (@Arif_C12) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओवैसी ने किया रिट्वीट: बुधवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा पुलिस घेराव के दौरान हिंदू नेता के द्वारा कही गई बातों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खंडवा के एक मुस्लिम नेता ने डाला है. वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुस्लिम नेता ने लिखा कि आखिर किस तरह की धमकी दी जा रही है, आधे घंटे की मुस्लमानों को खत्म करने कि पुलिस अधिकारी क्या कर रहे हैं, खंडवा को आग के हवाले करना चाहते हैं, कुछ संगठन के लोग और पुलिस सब देख रही है क्या करेंगे, अब खंडवा पुलिस प्रशासन. वहीं इन ट्वीट को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रिट्वीट किया है.

खंडवा। एमपी में आए दिन हिंदू-मुस्लिम के बीच विवाद की खबरें सामने आती रहती है. वहीं अब खंडवा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद से भड़काऊ बयानों का दौर जारी है (dispute between hindu and muslim). जिले में सीएसपी कार्यालय का घेराव करते हुए हिंदू जागरण मंच ने कहा कि आधे घंटे के लिए पुलिस को हटा दो हम देख लेंगे. हिंदू जागरण मंच का यह बयान काफी वायरल हो रहा है. वहीं इस बयान के बाद मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश है. हिंदू मंच के बाद मुस्लिम समाज के शहर काजी के नेतृत्व में एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने भी हिंदू नेता के आधे घंटे वाले बयान पर कहा कि वक्त बताएगा क्या होगा. वहीं इस मामले पर सियासत तब और गरमाती हुई नजर आ रही जब एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक आरिफ चौधरी के ट्वीट को रिट्वीट किया (owaisi retweet of muslim leader).

एसपी ऑफिस पहुंचे 200 से ज्यादा मुस्लिम: गुरुवार को मुस्लिम समाज के शहर काजी सय्यैद निसार अली, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलीम पटेल, अकरम जाटू, हजरत खानशाहवली वार्ड पार्षद शब्बीर कादरी, कहारवाड़ी वार्ड पार्षद अशफाक सिगड़, अहमद पटेल सहित 200 से अधिक मुस्लिम समाज के युवक एसपी कार्यालय पहुंचे. स्टेडियम में एकत्रित होने के बाद यहां सभी लाेग दो पहिया वाहनों से एसपी कार्यालय पहुंचे. जहां एसपी विवेक सिंह को ज्ञापन सौंप (muslims gave memorandum to sp in khandwa) कर हिंदू जागरण मंच के नेता पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की.

हिंदू जागरण मंच का बयान

शहर काजी बोले वक्त बताएगा क्या होगा: शहर काजी ने कहा कि हम सभी लोग सर्व मुस्लिम समाज की ओर से एसपी कार्यालय आए हैं. बुधवार को हिंदू संगठनों ने सीएसपी कार्यालय का घेराव किया था. यहां पुलिस के विरोध में आपत्तिजनक नारे लगाए गए. साथ ही एक हिंदू नेता ने कहा कि आधे घंटे के लिए पुलिस हटा लो हम इन लोगों से निपट लेगें. इस घटना की हम निंदा करते हैं. खाकी वर्दी को लेकर भी नारे लगाए गए. शहर काजी ने कहा कि हमने मांग की है कि ऐसे व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें. इससे की आने वाले वक्त में हमारा शहर अमन और शांती का टापू बना रहे. रही बात आधे घंटे की, तो आधे घंटे की बात तो छोड़ो साहब अल्लाह की मदद हमारे साथ है वक्त बताएगा क्या होगा.

शहर काजी की चेतावनी

Khargone Violence: दंगे में 12 साल के लड़के को नोटिस, जमीयत उलेमा ने लगाया एक तरफा कार्रवाई का आरोप

एसपी ने कहा मामले की होगी जांच: एसपी विवके सिंह ने कहा कि मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधि मंडल आया था। उन्होंने बताया कि बुधवार को सीएसपी कार्यालय के बाहर कुछ लाेग एक विषय को लेकर जमा हुए थे. उन्होंने आपत्तीजनक बातें की है. इसमें कार्रवाई करने के लिए उन्होंने ज्ञापन दिया है. नारे लगाने और बयान का वीडियो भी दिया है. उनका कहना है कि इससे कहीं न कहीं साम्प्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है. ज्ञापन ले लिया गया है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

  • आखिर किस तरह की धमकी दी जा रही है आधे घंटे की मुस्लामनो को खत्म करने कि पुलिस अधिकारी क्या कर रहे खंडवा को आग के हवाले करना चाहते है कुछ संगठन के लोग और पुलिस सब देख रही है क्या करेंगे अब खंडवा पुलिस प्रशासन। 🤔@asadowaisi pic.twitter.com/nVKXll9vA1

    — आरिफ चौधरी (@Arif_C12) December 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ओवैसी ने किया रिट्वीट: बुधवार को हिंदू जागरण मंच द्वारा पुलिस घेराव के दौरान हिंदू नेता के द्वारा कही गई बातों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खंडवा के एक मुस्लिम नेता ने डाला है. वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए मुस्लिम नेता ने लिखा कि आखिर किस तरह की धमकी दी जा रही है, आधे घंटे की मुस्लमानों को खत्म करने कि पुलिस अधिकारी क्या कर रहे हैं, खंडवा को आग के हवाले करना चाहते हैं, कुछ संगठन के लोग और पुलिस सब देख रही है क्या करेंगे, अब खंडवा पुलिस प्रशासन. वहीं इन ट्वीट को एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रिट्वीट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.