ETV Bharat / state

Omkareshwar : श्रावण माह में ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु - 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर

श्रावण मास में भगवान ओंकारेश्वर में दर्शन करने तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं के पंहुचने का सिलसिला जारी है. दर्शनों के लिए सुबह से दर्शनार्थियों की कतार लगी रही. श्रावण के दूसरे सोमवार को दर्शनार्थियों के लिए सुबह 5 बजे से मंदिर के द्वार खोल दिए गए. (Devotees gathered for darshan Omkareshwar) (Lord Omkareshwar in month of Shravan)

Devotees gathered for darshan Omkareshwar
ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 4:06 PM IST

खंडवा। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा जिले में मौजूद है. ओंकार पर्वत पर निराकार रूप में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं. ओंकारेश्वर मंदिर के चारों तरफ से नर्मदा नदी बहती है. उज्जैन और ओंकारेश्वर की दूरी इंदौर व खंडवा से कम होने से भी यहां श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है. सोमवार को सुबह ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लंबी लाइन लगी रही. देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है. भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के मूलस्वरूप का फूल, मेवे और मिष्ठान से शृंगार कर मुकुट धारण पहनाया गया. श्रावण माह में ही इस तरह से शृंगार किया जाता है. भगवान को दूल्हे की तरह सजाया गया. इस मौके पर भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों व मिष्ठान्न का भोग लगाया गया.

ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

नावों के संचालन पर रोक : इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले होने से घाट जलमग्न हैं. ऐसे में नाव संचालन पर रोक लगा दी गई है. नर्मदा नदी में उफान को देखते हुए भगवान को नौका विहार कराने में समिति के ही लोग ही शामिल रहेंगे. प्रतिबंध के कारण नावों को खड़ा कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को नर्मदा स्नान पर रोक लगा दी गई है. तीर्थ नगरी में अधिकांश घाटों पर पानी आ गया है.

Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया त्रिमुण्ड व बालाजी का टीका

भगवान को पहनाते हैं चांदी का मुकुट : श्रावण माह में दूसरे सोमवार को भगवान का महाशृंगार होता है. यह साल में एक बार केवल इसी दिन किया जाता है. इस दिन भगवान को चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा. दोपहर में भोग आरती के लिए एक बजे से करीब आधा घंटे दर्शन बंद रहे. इसके बाद रात 9:30 बजे तक दर्शन का सिलसिला चलता रहेगा. (Devotees gathered for darshan Omkareshwar) (Lord Omkareshwar in month of Shravan)

खंडवा। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग खंडवा जिले में मौजूद है. ओंकार पर्वत पर निराकार रूप में भगवान भोलेनाथ विराजमान हैं. ओंकारेश्वर मंदिर के चारों तरफ से नर्मदा नदी बहती है. उज्जैन और ओंकारेश्वर की दूरी इंदौर व खंडवा से कम होने से भी यहां श्रद्धालुओं की संख्या अधिक रहती है. सोमवार को सुबह ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की लंबी लाइन लगी रही. देश के अलग-अलग राज्यों से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे है. भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के मूलस्वरूप का फूल, मेवे और मिष्ठान से शृंगार कर मुकुट धारण पहनाया गया. श्रावण माह में ही इस तरह से शृंगार किया जाता है. भगवान को दूल्हे की तरह सजाया गया. इस मौके पर भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों व मिष्ठान्न का भोग लगाया गया.

ओंकारेश्वर भगवान के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

नावों के संचालन पर रोक : इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुले होने से घाट जलमग्न हैं. ऐसे में नाव संचालन पर रोक लगा दी गई है. नर्मदा नदी में उफान को देखते हुए भगवान को नौका विहार कराने में समिति के ही लोग ही शामिल रहेंगे. प्रतिबंध के कारण नावों को खड़ा कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को नर्मदा स्नान पर रोक लगा दी गई है. तीर्थ नगरी में अधिकांश घाटों पर पानी आ गया है.

Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर बाबा महाकाल का भव्य श्रृंगार, भगवान ने मस्तक पर धारण किया त्रिमुण्ड व बालाजी का टीका

भगवान को पहनाते हैं चांदी का मुकुट : श्रावण माह में दूसरे सोमवार को भगवान का महाशृंगार होता है. यह साल में एक बार केवल इसी दिन किया जाता है. इस दिन भगवान को चांदी का मुकुट पहनाया जाएगा. दोपहर में भोग आरती के लिए एक बजे से करीब आधा घंटे दर्शन बंद रहे. इसके बाद रात 9:30 बजे तक दर्शन का सिलसिला चलता रहेगा. (Devotees gathered for darshan Omkareshwar) (Lord Omkareshwar in month of Shravan)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.