खंडवा। नगर निगम कमिश्नर के बदलते ही नियम के खिलाफ काम करने वालों की धर पकड़ तेज हो गई है. जिसके चलते निगम की टीम ने शहर के दो जगहों से 14 क्विंटल अमानक पॉलीथीन जब्त किया है. जब्त की गई पॉलीथीन की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है.
अमानक पॉलीथिन के उपयोग पर रोक और निगम द्वारा लगातार निर्देश दिए जाने के बाद भी धड़ल्ले से पॉलिथिनों का उपयोग किया जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद गुरूवार को निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शहर में कृष्ण कार्गो ट्रांसपोर्ट से 9 क्विंटल और एमपी प्लास्टिक सेंटर से करीब 4 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की है.
निगमायुक्त हिमांशु सिंह ने बताया कि पॉलीथिन फ्री सिटी के तौर पर समीक्षा की गई थी. जिसके तहत उन्होंने अमानक पॉलीथिन के उपयोग के जांच के निर्देश दिए. शहर में दो स्थानों पर रेड डाली गई जिसमें 14 क्विंटल अमानक पॉलीथिन जब्त की गई है.