खंडवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खंडवा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के लिए सभा की और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा कि 23 तारिख को देश के अन्दर से एक दूसरे हिटलर का अन्त होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभा के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल गैस त्रासदी के आरोपी को कांग्रेस ने ही सुरक्षित बाहर भेजा. कांग्रेस की तुष्टीकरण की राजनीति के कारण ही हजारों जानें गई.
मोदी के इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है कि पिछले चार सालों में मोदी कुछ नहीं कर पाए हैं. मोदी जी अपने आप की कमजोरी को समझ चुके हैं. 4-5 साल के कार्यकाल को जनता से बताने के लिए उनके पास कुछ नहीं है. इसलिए वो अनरगल बातें कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और मोदी जी अगर कोई सार्थक कार्य किए हो तो उनपर चर्चा करो शायद जनता आपको कुछ वोट दे दे. साथ ही उन्होंने कहा कि 23 तारिख को हिटलर का अन्त हुआ था और 23 तारिख को ही देश के अन्दर से एक दूसरे हिटलर का अन्त होने जा रहा है.