खंडवा। कांग्रेस ने खंडवा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने नंदकुमार सिंह चौहान और उनके परिवार पर जमीन खरीदी में करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए की ब्लैकमनी लगाने का आरोप लगाया है.
यही नहीं कांग्रेस ने 33 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस की चोरी करने का आरोप भी लगाया है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने 7 जुलाई 2014 को बुरहानपुर जिले के लालबाग मॉल में 1680 वर्गफीट जमीन अपने बेटे हर्षवर्धन सिंह के नाम से खरीदी है. इस जमीन के बिक्री पत्र में चौहान ने जमीन की कीमत 32 लाख रूपये बताई है और उस पर 2 लाख 32 हजार रूपये का स्टाम्प शुल्क चुकाया है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 2 करोड़ 52 लाख रु है.
कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान ने 1490 वर्गमीटर की जमीन अपने भतीजे सुजय सिंह के नाम पर खरीदी. इस संपत्ति का बाजार मूल्य 40 लाख 34 हजार रूपए माना गया है, जबकि संपत्ति का बाजार मूल्य 2 करोड़ 45 लाख 85 हजार रूपए होना चाहिए. इस तरह इन 2 प्रकरणों में 33 लाख 23 हजार 615 रूपये की स्टॉम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस की चोरी की गई है.
केके मिश्रा ने कहा कि इन दोनों ही मामलों में आयकर नियमों में हुए संशोधन के मुताबिक 4 करोड़ 40 लाख 85 हजार की ब्लैकमनी का भी लेनदेन हुआ है. जिस पर 30 प्रतिशत के मान से 1 करोड़ 32 लाख 25 हजार 500 सौ रुपये की आयकर चोरी भी की गई है. मिश्रा ने कहा कि स्थानीय रजिस्ट्रार ने भी राजनैतिक दबाव में इस षडयंत्र में शामिल होकर जमीन की गाइडलाइन कम आंकते हुए चौहान के परिवार को फायदा पहुंचाया. मिश्रा ने नंदकुमार सिंह चौहान,उनके बेटे हर्षवर्धन, भतीजे सुजय सिंह और पंजीयन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है.