ETV Bharat / state

बाढ़ आने के पचास दिन बाद भी नहीं सुधरी इस गांव की हालत, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - mp news

खंडवा जिले में लगातार हो रही बारिश से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आशापुर गांव में बाढ़ के पचास दिन बाद भी हालात नहीं सुधरे हैं.

बाढ़ आने के पचास दिन बाद भी नहीं सुधरी इस गांव की हालत
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 12:05 AM IST

खंडवा। जिले में हो रही लगातार बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के 20 से 25 गावों में बाढ़ का पानी निकलने के बाद भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गावों में अब भी दुकानें नहीं खुल रही हैं क्योंकि उनमें पानी भरा हुआ है. जबकि एटीएम मशीनों में तक पानी भरने लोगों के एक-एक पैसे के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

बाढ़ आने के पचास दिन बाद भी नहीं सुधरी इस गांव की हालत

बैतल मुख्य मार्ग पर स्तित आशापुर आस पास के गांवों का केंद्र है. जहां से ग्रामीण छोटा-बड़ा लेनदेन करते हैं. बाढ़ का पानी भर जाने से बैंक, स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र, पंचायत, शासकीय कार्यालय और एटीएम भी बंद हो गए हैं. बंद पड़े एटीएम लोगों हो रही परेशानी के बाद भी प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है

एटीएम बंद होने से बैंक मे भी भारी भीड़ लगी रहती हैं. जिससे आस-पास के गांवों के लोगों के साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को भी रुपये निकालने में बडी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर यहां के दुकानदारों को हो रहा है. उनका कहना है वह हजारों रुपये का धंधा करते थे, लेकिन एटीएम और रोड बंद होने से उनकी बिक्री 200 से 500 हो गई है.

खंडवा। जिले में हो रही लगातार बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के 20 से 25 गावों में बाढ़ का पानी निकलने के बाद भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गावों में अब भी दुकानें नहीं खुल रही हैं क्योंकि उनमें पानी भरा हुआ है. जबकि एटीएम मशीनों में तक पानी भरने लोगों के एक-एक पैसे के लिए परेशान होना पड़ रहा है.

बाढ़ आने के पचास दिन बाद भी नहीं सुधरी इस गांव की हालत

बैतल मुख्य मार्ग पर स्तित आशापुर आस पास के गांवों का केंद्र है. जहां से ग्रामीण छोटा-बड़ा लेनदेन करते हैं. बाढ़ का पानी भर जाने से बैंक, स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र, पंचायत, शासकीय कार्यालय और एटीएम भी बंद हो गए हैं. बंद पड़े एटीएम लोगों हो रही परेशानी के बाद भी प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है

एटीएम बंद होने से बैंक मे भी भारी भीड़ लगी रहती हैं. जिससे आस-पास के गांवों के लोगों के साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को भी रुपये निकालने में बडी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर यहां के दुकानदारों को हो रहा है. उनका कहना है वह हजारों रुपये का धंधा करते थे, लेकिन एटीएम और रोड बंद होने से उनकी बिक्री 200 से 500 हो गई है.

Intro:45 से 50 दिन से आशापुर ओर लगभग 20 से 25 गांवों को रुपये निकलने में बड़ीसमस्या हो रही हैं 29 जुलाई को आशापुर स्तिथि अग्नि नदी में बड़ा सैलाब आया जिसमे आशापुर गांव के 100 से150 मकानों दुकानों में पानी भर गया था भारी मात्रा में लोगों का नुकसान हुआ साथ ही बैंक स्कूल उपस्वास्थ्य केंद्र पंचायत शासकीय कार्यालय एटीएम में पानी भरने से बंद हो गए हैंBody:45 दिन से बंद पड़े एटीएम लोगों हो रही परेसानी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैConclusion:बाढ़ के 45 दिन बीत जाने के बाद भी आशापुर उसका खामियाजा अभी तक भुगत रहा है खण्डवा ,हरदा ,होसङ्गबाद, भोपाल, बैतूल मुख्य मार्ग पर स्तिथि आशापुर जहा छोटा बाजार लगता है आस पास के गांवों का केंद है छोटा बड़ा लेनदेन सामान मिलता यहाँ पिछले45से 50 दिन से दोनों एटीएम बैंक ऑफ इंडिया तथा स्टेट बैंक के एटीएम बन्द पड़े हैं बैक मेभी भारी भीड़ लगी रहती हैं आस पास के गांवों के लोगो के साथ यहाँ से गुजरने वाले लोगों को भी रुपये निकले में बडी समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसका सीधा असर यह के दुकानदारों को हो रहा है उनका कहना है जहां उनका एक दी कि बिक्री हजारों में होती थी आज एटीएम ओर रोड बन्द होने से 200 से 500 का की बिक्री होने लगी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.