खंडवा। जिले में हो रही लगातार बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के 20 से 25 गावों में बाढ़ का पानी निकलने के बाद भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गावों में अब भी दुकानें नहीं खुल रही हैं क्योंकि उनमें पानी भरा हुआ है. जबकि एटीएम मशीनों में तक पानी भरने लोगों के एक-एक पैसे के लिए परेशान होना पड़ रहा है.
बैतल मुख्य मार्ग पर स्तित आशापुर आस पास के गांवों का केंद्र है. जहां से ग्रामीण छोटा-बड़ा लेनदेन करते हैं. बाढ़ का पानी भर जाने से बैंक, स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र, पंचायत, शासकीय कार्यालय और एटीएम भी बंद हो गए हैं. बंद पड़े एटीएम लोगों हो रही परेशानी के बाद भी प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है
एटीएम बंद होने से बैंक मे भी भारी भीड़ लगी रहती हैं. जिससे आस-पास के गांवों के लोगों के साथ यहां से गुजरने वाले लोगों को भी रुपये निकालने में बडी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. जिसका सीधा असर यहां के दुकानदारों को हो रहा है. उनका कहना है वह हजारों रुपये का धंधा करते थे, लेकिन एटीएम और रोड बंद होने से उनकी बिक्री 200 से 500 हो गई है.