खंडवा। शहर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां स्कूली बच्चों को लेकर जा रही ऑटो ट्रक से टकरा गई. घटना में एक सात साल की बच्ची की मौत हो गई है, वहीं ड्राइवर सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
घटना इंदौर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने की है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है.