खंडवा। प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो गई है, जिले की मांधाता सीट पर भी उपचुनाव है. जिसके लिए जिला निर्वाचन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, इस संबंध में मंगलवार को मीडिया प्रतिनिधियों को कलेक्टर अनय द्विवेदी ने जानकारी दी.
कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्धारित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत, गत दिनों जिले की मांधाता विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया है. आज की स्थिति में मांधाता क्षेत्र में कुल 1 लाख 96 हजार 306 मतदाता दर्ज है. जिनमें से 1 लाख 1774 पुरुष मतदाता, 94529 महिला मतदाता और 3 अन्य मतदाता शामिल हैं. बता दें मांधाता विधानसभा क्षेत्र का इपी रेशियो 56.17 है जबकि जेंडर रेशियो 928 है.
निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि, मतदाता सूची में नाम जोड़ने संशोधन करने एवं विलोपन करने का कार्य नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर से 10 दिवस पूर्व अर्थात 6 अक्टूबर तक जारी रहेगी.
मांधाता विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में इस अवधि में जुड़वा सकता है, मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कुल 263 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन्हें ध्यान में रखते हुए 30 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस तरह कुल 293 केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 73 क्रिटिकल मतदान केंद्र, कुल 53 मतदान केंद्र संवेदनशील केंद्र हैं. कुल 26 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है, कुल 2 केंद्र ऑल वुमन मतदान केंद्र हैं. आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है. वहीं मांधाता विधानसभा क्षेत्र में सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए जा रहे हैं और धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए गए हैं.
इसके साथ ही उप निर्वाचन के लिए ईवीएम मशीन की व्यवस्था कर ली गई है, इसके लिए 779 बैलट यूनिट 774 कंट्रोल यूनिट और 799 वीवीपैट मशीन उपलब्ध है. स्ट्रांग रूम एवं मतगणना के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट का चयन कर लिया गया है, सभी मतदान केंद्रों पर मतदान के दौरान कोविड-19 के प्रावधानों के तहत सोशल डिस्टेंसिंग मास्क लगाने, साबुन और पानी से हाथ धोने, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. ईवीएम के साथ कार्य करने वाले कर्मचारियों और मतदाताओं के लिए प्रेस क्लब की व्यवस्था की जाएगी. वहीं आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता और होम क्वॉरेंटाइन मतदाता डाक मतपत्र का उपयोग भी कर सकेंगे.