खंडवा। कोरोना संक्रमण के बीच आज जिला कलेक्टर और एसपी ने जिले की जनता से विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी. इसके अंतर्गत जिले में 10844 परिवारों में राशन दिए जाने और गेहूं उपार्जन की सभी तैयारियों पर अपनी बात रखी. वहीं एसपी शिवदयाल ने कर्नाटक की जमात के 4 लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जमात पर उठ रहे सवालों पर भी जवाब दिया.
वही कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया की NFSA की पात्रता सूची में 10844 परिवारों की सूची डाटा डाउनलोड कर लिया गया है. वहीं जिले में 15 अप्रैल से गेहूं उपार्जन का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए 66 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं. इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. जिले में 1.84 लाख मीट्रिक टन खरीदी का अनुमान हैं, जबकि 2.83 लाख मीट्रिक टन की व्यवस्था की गई हैं.
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने बताया की जिले में कुल 5 मरीज कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं, जिनके नजदीकी लोगों के सैम्पल रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं. वही जिले में जमात से आए लोगों पर उठ रहे सवालों पर एसपी ने कहा जिले में दो जमात आई थी और इस बात की सूचना उन्होंने प्रशासन को दी थी. वही प्रशासन ने अतिसक्रिय होकर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे. जिसमें 4 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले.
इसके साथ ही जिले में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी पर एसपी ने कहा वस्तुओं के अधिक मूल्य पर बेचने और कालाबाजरी करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.