खंडवा। सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में डूबने से युवक की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है. दो दिन चले प्रदर्शन के बाद मूंदी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में कुल 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 11 नामजद हैं, बाकि आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटजे के आधार पर कार्रवाई कर रही है.
पिछले गुरुवार सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में युवक की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली थी. घटना की सूचना लगते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ मारपीट की थी, फिर अधिकारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया था.
ठोस कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी-कर्मचारियों की पत्नियां एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की. लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस पर दवाब बना तो अब मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि पुलिस की कार्रवाई से अंतुष्ट अधिकारियों ने मुख्य आरोपी क्षेत्रीय विधायक के पुत्र दीपक पटेल सहित अन्य दो पर केस दर्ज करने की मांग भी की है. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि दीपक पटेल पर पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही.