ETV Bharat / state

खंडवा: संदिग्ध हालात में मिली थी युवक की लाश, 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - सिंगाजी पावर प्लांट़

सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में डूबने से युवक की मौत का मामला गरमाया हुआ है. मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए गए हैं. आरोप है कि पुलिस घटना के मुख्य आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज ही नहीं कर रही है.

25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 1:09 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 4:51 AM IST

खंडवा। सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में डूबने से युवक की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है. दो दिन चले प्रदर्शन के बाद मूंदी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में कुल 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 11 नामजद हैं, बाकि आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटजे के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पिछले गुरुवार सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में युवक की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली थी. घटना की सूचना लगते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ मारपीट की थी, फिर अधिकारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया था.

ठोस कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी-कर्मचारियों की पत्नियां एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की. लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस पर दवाब बना तो अब मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि पुलिस की कार्रवाई से अंतुष्ट अधिकारियों ने मुख्य आरोपी क्षेत्रीय विधायक के पुत्र दीपक पटेल सहित अन्य दो पर केस दर्ज करने की मांग भी की है. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि दीपक पटेल पर पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही.

खंडवा। सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में डूबने से युवक की मौत का मामला तूल पकड़ चुका है. दो दिन चले प्रदर्शन के बाद मूंदी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है. मामले में कुल 26 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें 11 नामजद हैं, बाकि आरोपियों की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस सीसीटीवी फुटजे के आधार पर कार्रवाई कर रही है.

25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पिछले गुरुवार सिंगाजी पावर प्लांट के जलाशय में युवक की संदिग्ध परिस्थियों में लाश मिली थी. घटना की सूचना लगते ही गुस्साए ग्रामीणों ने पावर प्लांट के अधिकारियों के साथ मारपीट की थी, फिर अधिकारियों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया था.

ठोस कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी-कर्मचारियों की पत्नियां एसपी के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की. लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस पर दवाब बना तो अब मामले में कुल 26 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हालांकि पुलिस की कार्रवाई से अंतुष्ट अधिकारियों ने मुख्य आरोपी क्षेत्रीय विधायक के पुत्र दीपक पटेल सहित अन्य दो पर केस दर्ज करने की मांग भी की है. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाया कि दीपक पटेल पर पुलिस जानबूझकर कार्रवाई नहीं कर रही.

Intro:खंडवा - बीते गुरुवार को सिंगाजी ताप परियोजना के फेस टू के जलाशय में डूबने से युवक की मौत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने प्लांट में घुसकर वरिष्ठ अधिकारियों से मारपीट की थी इसके विरोध में अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करने से प्लांट अधिकारियों द्वारा पिछले दो दिनों से जिला मुख्यालय पर धरना देकर प्रशासन पर दबाव बनाया तब जाकर सोमवार मूंदी थाना पुलिस ने 26 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं. लेकिन परियोजना के अधिकारी इस कार्रवाई से संतुष्ट नही दिख रहे हैं. इसके चलते आज प्लांट की कर्मचारियों की पत्नियां और महिला कर्मचारियों ने एसपी से मिलकर मुख्य आरोपी विधायक पुत्र दीपक पटेल सहित अन्य दो पर केस दर्ज करने की माँग की हैं.

Body:गौरतलब हैं युवक की मौत के बाद से सिंगाजी पावर प्लांट में स्थानीय लोगों ने प्लांट की सुरक्षा तोड़ते हुए अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया इसके ख़िलाफ़ प्लांट के कर्मचारी अधिकारी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे लेकिन मामला दर्ज नही होने से नाराज अधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर शनिवार और रविवार 2 दिन वो तक लगातार धरना दिया इसी के चलते प्रशासन पर दबाव बना और सोमवार को पुलिस ने 26 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें 15 आरोपी नामजद हैं जबकि अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की हैं लेकिन प्लांट के अधिकारी पुलिस की इस कार्रवाई से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं प्लांट अधिकारियों की पत्नियों का कहना है कि घटना के मुख्य आरोपी विधायक के बेटे दीपक पटेल सहित दो अन्य हैं यह तीनों मुख्य आरोपी हैं. लेकिन पुलिस ने इन पर एफआईआर दर्ज नही की हैं हमारे द्वारा 16 लोगों के नाम दिए थे लेकिन पुलिस ने अपने मुताबिक 26 लोगों के खिलाफ स्वतः केस दर्ज किया हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक पर एफआईआर दर्ज कराने के बदले विधायक पुत्र सहित तीन लोगों का नाम वापस लेने का आरोप लगाया.
Byte - विजया निमहारे, पत्नी एडिशनल चीफ़ इंजीनियर
Byte - अर्चना शर्मा, पत्नी वरिष्ठ प्लांट अधिकारी

Conclusion:वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह से कहा कि सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं. बिना किसी पक्षपात के वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं.
Byte - डॉ शिवदयाल सिंह , पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Oct 1, 2019, 4:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.