खंडवा। एक साधु के साथ बर्बरता का एक वीडियो सामने आया है. घटना खंडवा के पटाजन का है जहां गांव में आए साधु के जबरदस्ती की गई. उसे घेरकर कुछ युवकों ने गालियां दी और मारपीट की. जब युवकों का इससे भी मन नहीं भरा ते वे साधू को पीटते हुए नाई की दुकान पर ले गए जहां जबरन उसके बाल काट दिए. वीडियो में एक युवक भी दिखाई दे रहा जो साधु से मारपीट करता नजर आ रहा है. खास बात यह है कि इस पूरे वाकिए के दौरान भीड़ तमाशबीन बनी खड़ी रही किसी ने भी साधू को बचाने की कोशिश नहीं की. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. घटना में साधू की तरफ से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है. (Brutality with Monk in Khandwa)
मौके पर से साधु भागा: मामला, रविवार का है. जहां पटाजन गांव मेंं लगे साप्ताहिक हाट में एक साधु भिक्षा मांग रहा था, तभी वहां एक रेस्टोरेंट संचालक का बेटा पहुंचा गया. उसने साधु के बाल पकड़े और घसीटते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वह साधू को क्यों पीट रहा था अभी इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि आरोपी युवक जब साधु को लेकर एक नाई की दुकान पर पहुंचा तो वहां मौजूद नाई ने साधु की जटाएं काटने से मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने खुद ही कैंची उठाकर जबरन उसके बाल काट दिए. घटना के कुछ देर बाद साधु युवक के चंगुल से निकलकर वहां से चला गया. (Khandwa sadhu beating video viral)
बैतूल: चोटी के सहारे झूले नागा साधु, देखें वीडियो
हिरासत में आरोपी: इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया है. पूरी घटना को लेकर एसपी विवेक सिंह ने बताया कि-(Brutality with Monk in Khandwa) (madhya pradesh sadhu mob lynching case)
साधु से मारपीट के मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है, लेकिन अभी तक इसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है. पुलिस फरियादी के तौर पर साधु को ढूंढ रही है, ताकि युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए. हालांकि, साधु नहीं मिलता है तो शासन स्तर से कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा जाएगा.
- विवेक सिंह, एसपी