खंडवा। वन मंत्री कुंवर विजय शाह के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके समर्थक उनके जल्द ठीक होने के कामना कर रहे हैं. इसी कड़ी में खालवा हरसूद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए आशापुर हनुमान मंदिर में हवन व हनुमान चालीसा का पाठ कराया. कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.
वन मंत्री कुंवर विजय शाह 13 सितंबर को कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसकी जानकारी वन मंत्री ने स्वयं ट्वीट करके दी थी. इस दौरान उन्होंने उन सभी लोगों से अपील की थी कि जिन जो लोग उनके करीब रहे हैं, वह सभी अपना कोरोना का टेस्ट आवश्यक रूप से कराएं. फिलहाल वन मंत्री इंदौर के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं.